टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया को लगता है कि श्रेयस अय्यर की किस्मत खराब थी कि वो एशिया कप 2025 की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. लेकिन उन्होंने यहां ये भी कहा कि कभी कभी मजबूत टीम के चलते खिलाड़ियों को बाहर भी होना पड़ता है. अय्यर ने साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनाया था. अय्यर के अलावा यशस्वी जायसवाल भी एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. दोनों को हाल ही में 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया था. बता दें कि बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अब हर जगह बोर्ड की आलोचना हो रही है.
विजय दहिया ने आगे कहा कि, हालांकि उनके हाल के दिनों के प्रदर्शन ने सभी को सोचने पर मजबूर तो कर दिया है कि आखिर वो मिसिंग क्यों हैं.
बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है जो यूएई में खेली जाएगी. ये टी20 फॉर्मेट के तहत होगा. अय्यर ने अब तक भारत के लिए कुल 51 टी20 खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.66 की औसत के साथ कुल 1104 रन बनाए हैं. उन्होंने आखिरी बार इस फॉर्मेट में भारत के लिए साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
बुमराह को लेकर क्या बोले दहिया
बुमराह को लेकर दहिया ने कहा कि, मुझे लगता है कई ऐसे मैच होंगे जहां वो नहीं खेलेंगे. उन्हें सिर्फ अहम मैचों में ही खिलाया जाएगा. इससे उनका वर्कलोड मैनेज होगा. वर्कलोड मैनेजमेंट की जब हम बात करते हैं तो ये बुमराह के अलावा सिराज पर भी लागू होती है. उन्होंने सभी 5 टेस्ट खेले थे और शानदार गेंदबाजी की थी. वहीं एशिया कप में भारत का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसको लेकर उन्होंने कहा कि, टीम इंडिया जीत के लिए फेवरेट है. भारत को तभी कोई हरा सकता है जब कोई विरोधी टीम का खिलाड़ी कुछ अलग खेल दिखाए.