IND vs UAE: भारत ने स्टंप करने के बाद यूएई के बल्लेबाज को क्यों करने दी बैटिंग, किस वजह से वापस ली आउट की अपील

IND vs UAE: भारत ने स्टंप करने के बाद यूएई के बल्लेबाज को क्यों करने दी बैटिंग, किस वजह से वापस ली आउट की अपील
भारत ने जुनैद सिद्दीकी को आउट करने की अपील वापस ली.

Story Highlights:

भारत ने यूएई को महज 57 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

शिवम दुबे ने भारत की ओर से तीन विकेट लिए.

भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 के मुकाबले में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. भारत ने यूएई के 10वें नंबर के बल्लेबाज को रन आउट कर दिया और जब थर्ड अंपायर ने उनके पक्ष में फैसला दिया तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपील वापस ले ली. इससे यूएई के बल्लेबाज को जीवनदान मिला और उसने बैटिंग करना जारी रखा. ऐसा शिवम दुबे की ओर से फेंके गए 13वें ओवर में हुआ और जुनैद सिद्दीकी को राहत मिली. हालांकि यह बल्लेबाज एक गेंद बाद कैच आउट हो गया.

यूएई के पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिद्दीकी ने हवाई शॉट लगाना चाहा. लेकिन गेंद से संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद वह नॉन स्ट्राइक की तरफ किसी से बात करने लगे. उनका कहना था दुबे जब रन अप में थे तब उनका तौलिया गिर गए थे. इससे उनका ध्यान भंग हुआ. इस दौरान विकेटकीपर संजू सैमसन ने पीछे से स्टंप्स पर निशाना लगाया और उन्हें बिखेर दिया. इसके बाद स्टंपिंग की अपील की गई. रिप्ले में सामने आया कि जब गेंद स्टंप्स पर लगी तब यूएई का बल्लेबाज क्रीज से बाहर खड़ा था. ऐसे में वह आउट करार दिए गए.

सूर्या ने समझी सिद्दीकी की बात और अपील ली वापस

 

सिद्दीकी दूसरे छोर पर बहस करने के दौरान भूल गए कि वह कहां खड़े हैं और इस बीच उनके स्टंप्स बिखर गए. हालांकि जब भारतीय कप्तान को यूएई के बल्लेबाज की बात समझ आई तो उन्होंने अपील वापस ले ली. ऐसे में सिद्दीकी ने बल्लेबाजी करना जारी रखा. लेकिन अगली वैध गेंद पर वे हवाई शॉट खेलते हुए वे सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. सिद्दीकी ने तीन गेंद खेली और बिना खाता खोले आउट हो गए. वे यूएई के नौवें विकेट के रूप में आउट हुए.

टीवी पर बाद में रिप्ले दिखाया गया कि जब दुबे बॉलिंग के लिए दौड़ते हुए आ रहे थे तब उनकी कमर से लटका हुआ तौलिया नीचे गिर गया. ऐसे में बल्लेबाज का ध्यान हटना स्वाभाविक है. दुबे ने यूएई के खिलाफ बढ़िया बॉलिंग की. उन्होंने दो ओवर फेंके और चार रन देकर तीन विकेट लिए.