एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 19 अगस्त 2025 को जब मुंबई में हुआ तो शुभमन गिल को शामिल किए जाने पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बनी. वह एक साल से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. ऐसे में उन्हें एशिया कप के लिए शामिल किया जाना थोड़ा हैरान करने वाला फैसला रहा. लेकिन यह कदम आने वाले समय में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के दीर्घकालिक उत्तराधिकारी के विकल्प के चलते किया गया. सेलेक्टर्स चाहते हैं कि आने वाले समय में तीनों फॉर्मेट की टीम इंडिया का एक ही कप्तान हो. अभी टेस्ट में शुभमन कप्तान हैं तो टी20 में सूर्या के पास कमान है. वनडे में रोहित शर्मा जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप की टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर मीटिंग में सबसे ज्यादा समय शुभमन गिल को शामिल करने और उन्हें सूर्या का डेप्युटी बनाने पर खर्च हुआ. सेलेक्टर्स में इस बात पर चर्चा हुई कि भारत को भविष्य की तरफ देखने की जरूरत है. इस फॉर्मेट में युवा कप्तान को तलाशना होगा. सूर्यकुमार जल्द ही 35 साल के हो जाएंगे. ऐसे में आगे चलकर शुभमन को उनकी जिम्मेदारी मिल सकती है. गंभीर ने सेलेक्शन मीटिंग में कहा कि तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए. साथ ही टी20 में सूर्या के बाद कप्तान कौन होगा इस तरफ देखना चाहिए. उनकी इस बात से सेलेक्शन कमिटी भी सहमत थी.
अगरकर-सूर्या ने शुभमन के बारे में क्या कहा
भारतीय टीम के चयन के बाद हालांकि अगरकर और सूर्या दोनों ने कहा कि शुभमन कभी भी टी20 की योजनाओं से बाहर नहीं थे. जब वह आखिरी बार भारत के लिए खेले थे तब उपकप्तान थे. लेकिन इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त हो गए जिससे टी20 नहीं खेल सके.
शुभमन होंगे ऑल फॉर्मेट कप्तान!
अब यह बात तय मानी जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद शुभमन को भारत की टी20 टीम की कमान भी मिल सकती है. इसके बाद हो सकता है कि वनडे में भी वे ही कप्तान बन जाए. इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि 2027 में जब साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे तो शुभमन ही कप्तान होंगे.