Asia Cup 2025: 'यदि मैं यशस्वी जायसवाल होता तो फिर अगली बार...', एशिया कप 2025 के लिए ओपनर की अनदेखी पर आर अश्विन की बड़ा बयान
शानदार फॉर्म में होने के बावजूद जायसवाल को एशिया कप के लिए नहीं चुना गया. जबकि शुभमन गिल की ना सिर्फ एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई, बल्कि उन्हें 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया. जब गावस्कर को जायसवाल के टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों के बारे में बताया गया, जो गिल से कहीं बेहतर हैं, तो उन्होंने कहा कि केवल 15 खिलाड़ी ही टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा-
आप मैच में सिर्फ 11 खिलाड़ी चुन सकते हैं और स्क्वॉड में सिर्फ 15 खिलाड़ी चुन सकते हैं. किसी ना किसी को तो बाहर होना ही है. भारतीय क्रिकेट में ऐसा होना स्वाभाविक है. इस बात पर बहस करने का कोई मतलब नहीं है कि A, B या C को टीम में होना चाहिए था. अब यह हमारी टीम है.
चयन समिति के टीम चुनने से पहले हम सभी अपनी राय रख सकते हैं, लेकिन एक बार टीम चुन ली जाए तो हमें उसका पूरा समर्थन करना चाहिए. हमें यह नहीं कहना चाहिए कि A को टीम में होना चाहिए था या B को. इससे सिर्फ विवाद पैदा होता है, जिसकी खिलाड़ियों को जरूरत नहीं है.
जायसवाल ने अब तक खेले 23 टी20 मैचों में 164 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं. वहीं गिल ने 221 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं.