टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटर संजू सैमसन का एशिया कप 2025 में ठीक ठाक प्रदर्शन रहा. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान दिया. दाहिने हाथ के बैटर ने 21 गेंदों पर 24 रन ठोके थे और इसमें उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया था. इसकी बदौलत टीम इंडिया ने 147 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था.
मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया: सैमसन
सैमसन ने कहा कि, मैं काफी स्थिर था. मुझे सारा दबाव झेलना था. मुझे वहां रहना था, गेंद को देखना था और अपने शॉट्स खेलने थे. मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल कर रहा था. मुझे लगता है कि मैं पिछले कुछ सालों से खेल रहा हूं तो मुझे तिलक के साथ अच्छी साझेदारी करनी थी. लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन था ही. वो सिर्फ विकेट की तलाश में थे. मैंने सिर्फ अपने शॉट्स खेलने पर फोकस किया जिससे मुझे फायदा मिला.
चक्रवर्ती ने किया सूर्य और गंभीर का शुक्रिया अदा
वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें टूर्नामेंट में पावरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की अहम जिम्मेदारी सौंपी. चक्रवर्ती ने भारत की टाइटल जीत में बड़ी भूमिका निभाई, 6 मैचों में 7 विकेट लिए, औसत 20.42 रहा, और उनका बेस्ट प्रदर्शन 2/29 था.
बीसीसीआई के एक वीडियो में अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए इस स्पिनर ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं टीम इंडिया के लिए ये रोल निभा रहा हूं. गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने मुझसे कहा कि मुझे मुश्किल रोल करना है, यानी पावरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी."