एशिया कप 2022 के पहले ही मुकाबले में बवाल हो गया. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच उद्घाटन मुकाबले में अंपायर के एक फैसले पर सवाल खड़े हो गए. नवीन उल हक की गेंद पर पाथुम निसंका को थर्ड अंपायर द्वारा कैच आउट दिए जाने के फैसले ने कई लोगों को नाराज कर दिया. अल्ट्राएज में गेंद के बल्ले के पास से गुजरने पर बहुत मामूली सी हलचल दिखी. इसे थर्ड अंपायर ने आउट करार देने के लिए पर्याप्त माना. इस फैसले से श्रीलंकाई खेमा नाराज दिखा. श्रीलंका के कोच गैरी स्टीड, खिलाड़ी और दर्शक हैरान रह गए. वहीं बल्लेबाज पाथुम निसंका भी निराश दिखे और थके हुए कदमों से पवेलियन गए.
यह घटना श्रीलंका बैटिंग के दूसरे ओवर में हुई. नवीन उल हक ने यह ओवर किया. आखिरी गेंद ऑफ साइड के बाहर गिरी और लेग कटर की तरह थी. निसंका ने इस पर मिड ऑन के ऊपर से शॉट लगाना चाहा. लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे के पास गुजर गई. अफगानिस्तान टीम की तरफ से जोरदार अपील की गई. मैदानी अंपायर अनिल चौधरी ने इस पर अंगुली उठा दी.
लेकिन निसंका ने डीआरएस लिया. रिप्ले में दिखा कि गेंद के बल्ले के पास से गुजरने पर अल्ट्रा एज में कोई खास बदलाव नहीं दिखा. लेकिन थर्ड अंपायर जयरमन मदनगोपाल ने मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा.
श्रीलंका की खराब शुरुआत
यह देखकर जहां श्रीलंकाई खेमा निराशा में डूब गया तो अफगानिस्तानी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. पाथुम निसंका के जाने से श्रीलंका ने दो ओवर में पांच रन पर तीन विकेट गंवा दिए. पहले ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजल हक फारुकी ने लगातार दो गेंदों में कुसल मेंडिस (2) और चरित असालंका (0) को आउट किया. अफगानिस्तान को पहली कामयाबी डीआरएस की मदद से मिली थी. मैदानी अंपायर ने फारुकी की एलबीडब्ल्यू की अपील को ठुकरा दिया था लेकिन रिप्ले में सामने आया कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी.