Asia Cup : शाकिब के नेतृत्व में पहली बार एशियाई किंग बनना चाहेगा बांग्लादेश, जानिए शेड्यूल, स्क्वॉड और रिकॉर्ड

Asia Cup : शाकिब के नेतृत्व में पहली बार एशियाई किंग बनना चाहेगा बांग्लादेश, जानिए शेड्यूल, स्क्वॉड और रिकॉर्ड

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज होना है. जिसके पहले मैच में श्रीलंका की टीम जहां अफगानिस्तान का सामना करेगी. जबकि इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला खेला जाएगा. हालांकि खिताब जीतने की दौड़ में बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड कप के बाद से सबसे छोटे प्रारूप में संघर्ष किया है. टीम को फिर से कप्तान बने शाकिब अल हसन के नेतृत्व बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप से पहले श्रीधरन श्रीराम को तकनीकी निदेशक के रूप में टीम से जोड़ा है जो टी20 प्रारूप की कमियों को दूर करने पर ध्यान देंगे.

एशिया कप में रिकॉर्ड 
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. जिसके बाद नियमित अंतराल पर इस टूर्नामेंट का आयोजन होता आया है. इस तरह यूएई में अब एशिया कप का 14वां एडिशन खेला जा रहा है. इसमें सबसे अधिक 7 बार भारत तो पांच बार श्रीलंका की टीम ने कब्जा जमाया है और दो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. वहीं बांग्लादेश की टीम को अब भी पहले एशिया कप के ख़िताब का इंतजार है.

एशिया कप के लिए चुनी गई बांग्लादेश की टीम :- शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद.