Asia Cup : चौथी बार क्वालीफाई करने वाली हांगकांग में है कितना दम, जानिए शेड्यूल, स्क्वॉड और रिकॉर्ड

Asia Cup : चौथी बार क्वालीफाई करने वाली हांगकांग में है कितना दम, जानिए शेड्यूल, स्क्वॉड और रिकॉर्ड

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज होना है. जिसके पहले मैच में श्रीलंका की टीम जहां अफगानिस्तान का सामना करेगी. जबकि इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला खेला जाएगा. हालांकि खिताब जीतने की दौड़ में लगातार तीन मैच क्वालीफायर राउंड में जीतकर आने वाली हांगकांग (HongKong) भी शामिल हो गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसी है हांगकांग की टीम और कौन है उनका कप्तान.

हांगकांग की बात करें तो यूएई में उसने क्वालीफायर के दौरान कुवैत, सिंगापुर और यूएई की टीमों हराकर चौथी बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है. इस टीम को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. ऐसे में हांगकांग के आगे की राह आसान नहीं होने वाली है. लेकिन टी20 क्रिकेट में कभी भी कुछ भी सकता है. ऐसे में हांगकांग एक भी मैच जीतता है तो भारत व पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर सकता है.

एशिया कप में रिकॉर्ड 
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. जिसके बाद नियमित अंतराल पर इस टूर्नामेंट का आयोजन होता आया है. इस तरह यूएई में अब एशिया कप का 14वां एडिशन खेला जा रहा है. इसमें सबसे अधिक 7 बार भारत तो पांच बार श्रीलंका की टीम ने कब्जा जमाया है और दो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. वहीं हांगकांग की टीम अभी तक एशिया कप के खिताब को हासिल नहीं कर सकी है.

 

एशिया कप में हांगकांग का शेड्यूल :- 
31 अगस्त - भारत बनाम हांगकांग
2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम हांगकांग
इन दो मैचों के बाद सुपर फॉर के मैच होंगे. जिनका अभी फैसला होना बाकी है.