एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के खिताबी जंग की शुरुआत हो चुकी है और इसके लिए क्वालीफायर मैच खेले जाने लगे हैं. जिसके क्वालीफाईंग राउंड (Men's T20 Asia Cup Qualifier) के पहले रोमांचक मुकाबले में हांगकांग ने सिंगापुर (HongKong vs Singapore) को 8 रनों से हराकर खिताब की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया है. वहीं प्रमुख दौर की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होने वाली है. जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस कड़ी में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकबला भी खेला जाना है.
हांगकांग ने बनाए 148 रन
गौरतलब है कि एशिया कप का पहला क्वालीफायर मैच हांगकांग और सिंगापुर के बीच यूएई के अल-अमीरात मैदान में खेला गया. इस मैच में सिंगापुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हांगकांग की टीम ने इसका फायदा उठाया. हांगकांग के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 148 रन बना डाले. जिसमें उनकी तरफ से सबसे अधिक 34 रन की पारी किंचित शाह ने खेली. उनके अलावा यासिम मुर्तजा ने भी 26 रनों का योगदान दिया.
8 रन से हारी सिंगापुर
ऐसे में 149 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंगापुर की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही सकी और उसे रोमांचक मैच में 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सिंगापुर की तरफ से सबसे अधिक 31 रनों की पारी जनक प्रकाश ही खेल सके. जबकि हांगकांग की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट एहसान खान ने लिए.