संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज होना है. जिसके पहले मैच में श्रीलंका की टीम जहां अफगानिस्तान का सामना करेगी. वहीं इसके दूसरे दिन यानि रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी वाली पकिस्तान टीम में कौन-कौन से धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि कब-कब उनके मैच खेले जाने हैं. चलिए डालते हैं उनके स्क्वॉड और रिकॉर्ड पर एक नजर :-
पिछले एक साल में हुआ काफी सुधार
पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 12 महीने से लगातार सुधार हो रहा है. टीम 10 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाएगी. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम के शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और फिर मोहम्मद वसीम के चोटिल होने के कारण गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हुई है लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे धाकड़ बल्लेबाज अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते है.
पाकिस्तान का रिकॉर्ड
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. जिसके बाद नियमित अंतराल पर इस टूर्नामेंट का आयोजन होता आया है. इस तरह यूएई में अब एशिया कप का 14वां एडिशन खेला जा रहा है. इसमें पाकिस्तान की टीम अभी तक सिर्फ दो बार (2000 और 2012) ही खिताब पर कब्जा जमा सकी है. जबकि सबसे अधिक 7 बार भारत तो पांच बार श्रीलंका की टीम ने कब्जा जमाया है. इस तरह पाकिस्तान की टीम 10 सालों का सूखा समाप्त करके एशिया कप पर तीसरी बार कब्ज़ा करना चाहेगी.
एशिया कप में पाकिस्तान का शेड्यूल :-
28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान
2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम हांगकांग
इन दो मैचों के बाद सुपर फॉर के मैच होंगे. जिनका अभी फैसला होना बाकी है.