IND vs HKG: सूर्या के तूफान से टीम इंडिया ने हांग कांग को 40 रन से पीटा, टॉपर बनकर सुपर-4 में ली एंट्री

IND vs HKG: सूर्या के तूफान से टीम इंडिया ने हांग कांग को 40 रन से पीटा, टॉपर बनकर सुपर-4 में ली एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 में जगह बना ली है. उसने अपने दूसरे मुकाबले में हांग कांग को 40 रन से हराया और ग्रुप ए में टॉप किया. हांग कांग की टीम भारत के 192 रन के जवाब में पांच विकेट पर 152 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया. वहीं युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में केवल 18 रन दिए लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला. भारत की यह लगातार दूसरी जीत रही. इससे पहले उसने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी थी.

इससे पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68) और विराट कोहली (नाबाद 59) के अर्धशतकों से दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. इसमें सूर्यकुमार ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने 26 गेंद में छह छक्के और इतने ही चौके जमाए. इससे कोहली का अर्धशतक फीका पड़ गया.

कोहली की फिफ्टी

हांग कांग की बैटिंग कैसी रही

हांग कांग ने रनों का पीछा करते हुए दूसरे ही ओवर में ओपनर यासिम मुर्तजा (9) को अर्शदीप सिंह के हाथों गंवा दिया. इसके बाद बाबर हयात ने तेजी से रन बटोरे और छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. लेकिन इसी ओवर में कप्तान निजाकत खान रन आउट हो गए. वे रवींद्र जडेजा के सटीक थ्रो का शिकार हुए. निजाकत खान 12 गेंद में एक चौके से 10 रन बनाकर आउट हुए. बाबर हयात अच्छे रंग में दिख रहे थे वे तीन चौकों और दो छक्कों से 41 रन बना चुके थे लेकिन जडेजा ने उनकी पारी का अंत किया. आवेश खान ने बाबर का कैच लपका.

 

भारतीय गेंदबाज एक साथ विकेट नहीं ले पाए लेकिन बाबर हयात के जाने के बाद किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि हांग कांग के बल्लेबाज चुनौती दे रहे हैं. किंचित शाह (30), ऐजाज खान (14) ने काफी धीमी बैटिंग की. दोनों की स्ट्राइक रेट 100 से थोड़ी ही ऊपर रही. हालांकि आखिरी ओवर्स में जीशान अली (17 गेंद में 26) और स्कॉट मैकीच्नी (आठ गेंद में 16 रन) ने तेजी से रन जुटाए लेकिन तब तक मुकाबला हांग कांग की पकड़ से बहुत दूर हो चुका था. भारत के तरफ से रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार सबसे कामयाब बॉलर रहे. दोनों ने 15-15 रन देकर एक-एक विकेट लिया.

 

अर्शदीप सिंह और आवेश खान को भी एक-एक विकेट मिला लेकिन दोनों कफी महंगे रहे. अर्शदीप ने चार में 44 तो आवेश ने 53 रन लुटाए. चहल को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने कोटे में केवल 18 रन दिए. करीब छह साल के अंतराल के बाद विराट कोहली ने भी बॉलिंग की और एक ओवर फेंका. इसमें रन बने.

 

भारतीय पारी का हाल
भारत की शुरुआत धीमी रही जिसमें केएल राहुल (36) और कप्तान रोहित शर्मा (21) बड़ी पारी नहीं खेल सके. चोट से वापसी कर रहे राहुल से अच्छे स्कोर की उम्मीद थी लेकिन 36 रन के लिये उन्होंने 39 गेंद लीं. उन्होंने दो छक्के जड़े जिसमें से एक फ्री हिट पर लगा. कप्तान रोहित भी 13 गेंद में दो चौके और एक छक्का लगाकर आउट हो गये, उन्हें आयुष शुक्ला ने आउट किया. रोहित ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 12,000 रन भी पूरे किये.

 

मोहम्मद गजनफर की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में राहुल विकेटकीपर को कैच देकर आउट हो गए. टीम ने 13 ओवर में इन दोनों के विकेट गंवा दिये थे जिससे स्कोर दो विकेट पर 94 रन था. फिर कोहली और सूर्यकुमार क्रीज पर उतरे और महज 42 गेंद में नाबाद 98 रन की साझेदारी निभायी.