Asia Cup: रोहित शर्मा ने IND vs PAK सीरीज पर तगड़ी बात कही, बोले- मेरे पास ऑप्शन होता तो...

Asia Cup: रोहित शर्मा ने IND vs PAK सीरीज पर तगड़ी बात कही, बोले- मेरे पास ऑप्शन होता तो...

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2022 से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि अगर दोनों बोर्ड तैयार होते हैं तो उन्हें खेलने में कोई दिक्कत नहीं है. रोहित शर्मा ने यह बयान एशिया कप से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. वे भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबले से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे.

भारतीय कप्तान से पूछा गया था कि दोनों देशों के बीच तनाव है और आपस में सीरीज नहीं खेली जा रही है. रोहित शर्मा ने इस पर कहा, 'अगर मेरे पास ऑप्शन होता तो इस सवाल का तो मैं बिल्कुल जवाब देता.  बोर्ड और ये लोग फैसला करते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं. ये हमारे हाथ में तो है नहीं. हमें सामने जो टूर्नामेंट दिखाई देता हम वहां खेलने पहुंच जाते हैं. हमारे लिए आगे भी अलग नहीं होगा. जहां खेलने के लिए भेजा जाएगा वहां जाएंगे. यह मुश्किल सा सवाल है. जैसा कि मैंने कहा बोर्ड फैसला करेंगे तो हम खेलेंगे इसमें क्या है.'

10 साल से नहीं हो रही द्विपक्षीय सीरीज

रोहित बोले- टीम उत्साहित है

रोहित शर्मा ने एशिया कप को लेकर टीम इंडिया के माहौल के बारे में कहा कि यह एक नया टूर्नामेंट है. एक नई शुरुआत और सब तैयार हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चुनौतीभरा होता है इसमें कोई शक नहीं है. टीम में सभी उत्साहित हैं.