दुबई। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan, Asia Cup 2022) के साथ उपमहाद्वीप की शीर्ष टीमें शनिवार से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए जब मैदान में उतरेंगी तो उनका लक्ष्य इस खिताब को जीतने के साथ इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना होगा. जबकि एशिया को का आगाज मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को होने वाले पहले मैच से होगा. आगामी टी20 वर्ल्ड कप के कारण छह साल के बाद इस टूर्नामेंट को भी खेल के अपने सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला जाएगा जहां कोई भी टीम किसी भी टीम मात देने का माद्दा रखती है.
पहले श्रीलंका में होना था टूर्नामेंट
क्वालीफायर हांगकांग के अलावा टूर्नामेंट में भाग ले रही सात बार की चैंपियन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अपने दिन किसी को भी हरा सकती है. मेजबान श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करना पड़ा. अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप की तुलना में यूएई की परिस्थितियां काफी अलग होगी लेकिन सभी टीमें अगले दो हफ्तों के दौरान आईसीसी की प्रतियोगिता के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देना चाहेंगे.
किसी को भी हरा सकता है अफगानिस्तान
अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम उच्च रैंकिंग वाली टीमों को हराने की कोशिश करेगा. टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके थे. राशिद खान हमेशा की तरह गेंद के साथ उनके तुरुप का इक्का होंगे. टीम बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.
पांच बार एशिया कप जीत चुकी है श्रीलंका
एशिया कप पहली बार 1984 में आयोजित हुआ था और ये टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था. अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन हो चुका है. जिसमें श्रीलंका ने साल 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंका ने यह ट्रॉफी पांच बार जीती है. वहीं भारत ने 7 बार और पाकिस्तान ने दो बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशनका, मथहीशा पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, दिनेश चांदीमल.
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक , नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी और उस्मान गनी.