27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज यूएई में होने वाला है. इसके लिए भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका सहित सभी 6 टीमें यूएई में अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस टूर्नामेंट में 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकबला भी खेला जाना है और इसके लिए मैदान हाउसफुल रहेगा. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा खुलासा किया है. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में कोहली ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक लिया था.
तीन साल से जारी शतक का इंतजार
गौरतलब है कि करीब पिछले तीन साल से विराट कोहली का बल्ला शांत चल रहा है और वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में बुरे दौर से गुजरने वाले कोहली ने जब इसी साल इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर ब्रेक लेने का फैसला किया. तब सभी क्रिकेट दिग्गजों ने को उनका ये फैसला रास नहीं आया और इस बात तक कि चर्चा होने लगी कि कोहली को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम से बाहर कर देना चाहिए. ऐसे में कोहली ने सभी को करारा जवाब दिया है.
बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कोहली के स्पेशल इंटरव्यू का एक टीजर सामने आया है. इसमें कोहली ने अपने ब्रेक लेने के पीछे की वजह के बारे में बताते हुए कहा, "मैं हेमशा हाई इंटेंसिटी से मैच खेलता हूं और मैदान में अपनी तरफ से हर एक चीज में शत प्रतिशत देना चाहता हूं. इसके चलते लोग सिर्फ टीम के अंदर ही नहीं बाहर से भी पूछते हैं कि इतनी ज्यादा एनर्जी कैसे लाते हैं. मेरा एक ही जवाब है कि मैं इस गेम को बहुत ज्यादा प्यार करता हूं."
वहीं कोहली ने आगे कहा, "मैच खेलने के बाद जब भी मैं बाहर आता था तो बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस करता था. लेकिन पिछले कुछ मैचों में ऐसा नहीं हो रहा था और मैं उस हाई इंटेंसिटी से नहीं खेल पा रहा था. मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा था. ये भी मैं नहीं जानता हूं." कोहली के इसी जवाब से साफ़ है कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक लेना सही समझा और अब वह पूरी एनर्जी के साथ एशिया कप में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं.