भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup Final) का फाइनल एक आम मैच की तरह लगा क्योंकि भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर ली. भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम का कोई बल्लेबाज क्रीज पर डट नहीं पाया और पूरी टीम 50 रन पर ही ऑलआउट हो गई. श्रीलंका का ये प्रदर्शन देख कई फैंस ने कहा कि, इससे अच्छा होता कि ये देश फाइनल ही नहीं खेलता. वहीं कुछ फैंस ने तो ये भी कहा कि, पाकिस्तान फाइनल में होता तो मजा आता क्योंकि भारत बाबर एंड कंपनी को भी इसी तरह हराता.
मोहम्मद सिराज की तबाही
मैच की बात करें तो श्रीलंका के लिए ये मैच उस वक्त डरावने सपने की तरह हो गया जब पाथुम निसांका 2 रन, कुसल परेरा गोल्डन डक और कुसल मेंडिस सिर्फ 17 रन बनाकर चलते बने. श्रीलंकाई बैटिंग लाइनअप पूरी तरह हिल गई. 15.2 ओवरों में ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई मोहम्मद सिराज ने 21 रन दिए और 6 विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका के लिए सिराज ही काल बने. जबकि बुमराह ने 1 विकेट और हार्दिक- कुलदीप ने भी 1-1 विकेट लिए.
6.1 ओवरों में जीत गया भारत
51 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर्स इशान किशन और शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाया और 6.1 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. इशान ने 18 गेंद पर 23 रन और 3 चौके लगाए. गिल ने 19 गेंद पर 27 रन और 6 चौके लगाए.
मीम्स और मनोरंजन
श्रीलंका की बैटिंग देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी. एक फैन ने कहा कि, भाई ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया. वहीं कोलंबो फैंस को लेकर भी यूजर्स ने मजाक बनाया और कहा कि कुछ फैंस अगर देर तक पहुंचे होंगे तो वो श्रीलंकाई बल्लेबाजी का हाल देख चौंक गए होंगे. एक और यूजर ने लिखा कि, सिराज की गेंदबाजी देख श्रीलंकाई बल्लेबाज यही कह रहे होंगे कि सांस तो लेने दे बे.
ये भी पढ़ें:
आर अश्विन खेल सकते हैं वनडे वर्ल्ड कप? रोहित शर्मा ने जगाई नई उम्मीद, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा फिर होटल में भूल गए अपना पासपोर्ट, टीम बस को करना पड़ा इंतजार, मचने लगा शोर, VIDEO वायरल