भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों की नजरें फाइनल में पहुंचने पर है. पाकिस्तान की जीत और टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि भारत को अगर इस मुकाबले में जीत मिलती है तो टीम के फाइनल में जाने के आसार और बढ़ जाएंगे. भारत को इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलना है. बांग्लादेश से टीम इंडिया को ज्यादा खतरा नहीं है और श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया फेवरेट बताई जा रही है. लेकिन सोमवार का मैच अभी पूरा होना बाकी है और भारत के सामने फिलहाल सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान ही है.
रिजर्व डे पर भी हो सकती है बारिश
कोलंबो का मौसम सुबह से ही खराब है और कहा जा रहा है कि रिजर्व डे पर भी भारत- पाक मुकाबले में बारिश हो सकती है. ऐसे में हो सकता है कि फैंस को रिजर्व डे के दिन पर भी नतीजा न मिले. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि, अगर भारत और पाकिस्तान का मैच पूरी तरह बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो क्या भारत फाइनल में पहुंच पाएगा? वहीं भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए आगे क्या करना होगा. चलिए जानते हैं सबकुछ.
फाइनल में पहुंचने का भारत का पूरा समीकरण
टीम इंडिया की किस्मत उसके खुद के हाथों में है और टीम को फाइनल का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. अगर रिजर्व डे भी बारिश के चलते धुलता है तो फिर भारत और पाकिस्तान दोनों को एक- एक प्वाइंट मिलेंगे. इससे पाकिस्तान सुपर 4 के टेबल में 3 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगा. क्योंकि टीम को पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिल चुकी है. वहीं श्रीलंका को भी बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल है और टीम 2 प्वाइंट्स पर है. ऐसे में भारत को अपने अगले दोनों मुकाबले यानी की बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ जीतने होंगे. टीम इंडिया अगर इन दोनों मैचों में जीत हासिल करती है तो टीम के कुल 5 प्वाइंट्स हो जाएंगे.
लेकिन अगर टीम इन दोनों मुकाबलों में से एक भी मुकाबला गंवाती है या फिर मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो टीम के 3 प्वाइंट्स ही होंगे. ऐसे में फाइनल के लिए क्वालीफाई करना भारत के लिए बेहद मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि अंत में सबकुछ दूसरी टीमों पर निर्भर होगा और भारत को नेट रन रेट और दूसरी टीमों की हार के लिए प्रार्थना करनी होगी.
वहीं भारत अगर श्रीलंका से हार जाता है और बांग्लादेश को हरा देता है तो टीम के 3 प्वाइंट्स हो जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो भारत को फिर श्रीलंका पर निर्भर होना होगा और पाकिस्तान की हार की प्रार्थना करनी होगी. इसके बाद भी नेट रन रेट का पेंच फंस सकता है. वहीं अगर भारत श्रीलंका को हरा देता है और बांग्लादेश से हार जाता है. तो टीम को बाकी बची टीमों के मैच पर निर्भर होना होगा. यानी की कुल मिलाकर भारत को तीन मैचों में से दो मैच हर हाल में जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें:
'वो मुझे बहुत मारता था यार', जानें किस भारतीय गेंदबाज से खौफ खाते थे शोएब अख्तर,कहा- मैं उसे बिल्कुल पसंद नहीं था
IND vs PAK: सुबह से लगातार हो रही है बारिश, क्या रिजर्व डे पर भी फिरेगा पानी? जानें पूरे दिन कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम