पाकिस्तान में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के होने वाले सभी चार मैच अब समाप्त हो चुके हैं. जिसके बाद सुपर-4 के बचे हुए सभी मैच अब श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाने हैं. लेकिन इससे पहले बारिश का बड़ा साया एक-दो नहीं बल्कि सभी मैचों पर मंडरा रहा है. जिसके चलते अब आसार ये लगाए जाने लगे हैं कि अगर सुपर-4 में टीम इंडिया के पाकिस्तान सहित आगामी तीनों मैच बारिश से धुल जाते हैं तो एशिया कप 2023 के फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी. इसके समीकरण पर मीडिया में रिपोर्ट्स भी सामने आने लगी है.
पाकिस्तान आसानी से पहुंचेगी फाइनल
दरअसल, सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू मैदान में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर मैच जीत चुकी है. जबकि बाकी के दो मैच भारत और श्रीलंका के खिलाफ उसे श्रीलंका में ही खेलने हैं. इस लिहाज से पाकिस्तान की टीम दो अंक हासिल कर चुकी हैं. ऐसे में उसके दोनों मैच अगर धुल जाते हैं तो वह कुल चार अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
बाकी टीमों का क्या होगा ?
बांग्लादेश की टीम एक मैच हार चुकी है. उसके बचे हुए दो मैच बारिश से धुलते हैं तो उनके खाते में कुल दो अंक ही होंगे. मामला भारत और श्रीलंका के बीच फंसता नजर आएगा. इन दोनों टीमों के तीन-तीन मैच बाकी है. अगर टीम इंडिया और श्रीलंका के तीनों मैच बारिश से धुल जाते हैं तो दोनों के नाम तीन-तीन अंक होंगे. जिससे बांग्लादेश पहले ही बाहर हो जाएगा. अब भारत और श्रीलंका के बीच नेट रनरेट भी शून्य होगा क्योंकि कोई मैच पूरा नहीं हुआ होगा. ऐसी कंडीशन में मीडिया रिपोर्ट में माना जा रहा है कि पाकिस्तान से टक्कर के लिए भारत और श्रीलंका के बीच फाइनलिस्ट का फैसला टॉस से भी हो सकता है. लेकिन एशियाई क्रिकेट काउंसिल की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस लिहाज से देखना दिलचस्प होगा कि अगर सुपर-4 के मैच कोलंबो में धुल गए तो क्या होगा.
एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मैच इस प्रकार हैं :-
मैच 1: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, 6 सितंबर, लाहौर
मैच 2: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 9 सितंबर, कोलंबो
मैच 3: पाकिस्तान बनाम भारत, 10 सितंबर, कोलंबो
मैच 4: भारत बनाम श्रीलंका, 12 सितंबर, कोलंबो
मैच 5: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 14 सितंबर, कोलंबो
मैच 6: भारत बनाम बांग्लादेश, 15 सितंबर, कोलंबो
ये भी पढ़ें :-