Jay Shah on Asia Cup Schedule Controversy: एशिया कप 2023 शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से लगाए गए आरोपों पर एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया और बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि क्यों श्रीलंका में मुकाबले रखे गए और किस तरह यह फैसला लिया गया है. बीसीसीआई सचिव ने बताया कि खेल के हितों और खिलाड़ियों की सेहत का ध्यान रखते हुए एशिया कप 2023 के शेड्यूल को लेकर फैसला हुआ. पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि शाह की जिद के चलते एशिया कप के मैच बारिश के मौसम में श्रीलंका में हो रहे हैं.
इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन हाइब्रिड मॉडल के तहत मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहे. लेकिन बारिश ने श्रीलंका में होने वाले मैचों का मजा खराब किया है. भारत और पाकिस्तान का मैच पूरा नहीं हो पाया था तो भारत और नेपाल का मैच ओवर्स कटौती के बाद पूरा हो सका.
शाह ने क्या जवाब दिया
शाह ने यूएई में मैच नहीं कराने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, 'एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में यूएई में खेला गया था. यह बताना जरूरी है कि टी20 टूर्नामेंट की वनडे फॉर्मेट से तुलना नहीं की जा सकती. इस संबंध में एसीसी के सदस्यों का उनकी हाई परफॉर्मेंस टीमों से फीडबैक आया था जिसमें सितंबर के महीने में यूएई में वनडे मैच कराने पर चिंता जाहिर की गई थी. इस तरह के शेड्यूल से खिलाड़ी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो सकते थे और थकान का शिकार बन सकते थे.'
ये भी पढ़ें
Asia Cup में बारिश बनी विलेन तो पीसीबी चेयरमैन ने जय शाह से की बात, पाकिस्तान में मैच शिफ्ट करने की दी सलाह!
Exclusive: गौतम गंभीर की दर्शकों को अंगुली दिखाने पर सफाई, बोले- वे पाकिस्तानी फैंस थे, कश्मीर और भारत विरोधी नारे लगा रहे थे
बड़ी खबर : बारिश के कारण एशिया कप 2023 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब कोलंबो की जगह इस शहर में हो सकते हैं मैच