पाकिस्तान के मुल्तान में नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मैच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam Century) का बल्ला गरजा और उन्होंने अपने वनडे करियर में एशिया कप का पहला शतक जड़ डाला. बाबर ने 109वीं गेंद पर पारी का 10वां चौका जड़ने के साथ ख़ास शतक पूरा किया. बाबर के वनडे करियर का ये 19वां जबकि वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में ये उनकी पहली सेंचुरी बनी.
25 रन पर पाकिस्तान के गिरे दो विकेट
नेपाल के खिलाफ मुल्तान के मैदान में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही 25 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ (5) और फखर जमां (14) सस्ते में चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम और नंबर चार पर आने वाले मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला.
बाबर और रिजवान ने संभाला
बाबर और रिजवान के बीच चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई. जिससे दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबर तभी रिजवान 50 गेंदों में 6 चौके से 40 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अगा सलमान कुछ ख़ास नहीं कर सके और 14 गेंदों में 5 रन ही बना सके. 124 रन पर चार विकेट खोने के बावजूद एक छोर बाबर ने संभाले रखा और कप्तानी पारी खेल डाली.
बाबर और इफ्तिखार ने पलटी बाजी
बाबर ने 5वें विकेट के लिए इफ्तिखार अहमद के साथ पारी को आगे बढाया. इन दोनों ने नेपाल के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला और मुल्तान में बाबर शतक जड़कर सुल्तान बन गए. बाबर ने 109 गेंदों में 10 चौके से शतक पूरा किया. जबकि इफ्तिखार अहमद ने भी बल्ले से नेपाल को करारा जवाब दिया. बाबर और इफ्तिखार के बीच खबर लिखे जाने तक 122 रनों से अधिक की अजेय साहेदारी हो चुकी थी. इफितखार 48 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 56 रन बनाकार नाबद टिके थे. जबकि बाबर भी 116 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 115 रन बनाकर नाबाद टिके हुए थे. जिससे पाकिस्तान ने 44 ओवरों में 4 विकेट पर 255 रन बना डाले थे.
बाबर आजम ने किया ये करिशमा
वहीं पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में बाबर आजम अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. बाबर के नाम जहां 19 वनडे शतक हो गए हैं, जबकि पहले स्थान पर 20 शतकों के साथ सईद अनवर शामिल हैं. बाबर ने 104 वनडे मैचों में 19 शतक जड़ डाले. जबकि अनवर ने 20 शतकों के लिए 247 वनडे मैच खेले.
ये भी पढ़ें :-