भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अभी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में व्यस्त है. इसके लिए वह श्रीलंका हैं. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एशिया कप की कमेंट्री कर रहे हैं और वह भी श्रीलंका में है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां दर्शक उन्हें कथित तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) के नारे लगाकर चिढ़ाने की कोशिश करते हैं. गंभीर इस पर पलटकर दर्शकों की ओर अंगुली से इशारा करते हैं. यह घटना एक दर्शक मोबाइल में रिकॉर्ड कर लेता है. समझा जाता है कि यह मामला भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पल्लेकेले में हुए मैच का है. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल पाया था. गंभीर और कोहली के बीच काफी समय से मैदान पर तनातनी के चलते रिश्तों में तल्खी है. इसके चलते दर्शक अक्सर गंभीर को छेड़ने की कोशिश करते हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखाई देता है कि गंभीर मैदान से कमेंट्री बॉक्स की तरफ जा रहे होते हैं. जैसे ही मैदान से निकलते हैं तो दर्शक उन्हें देखकर जोर-जोर से कोहली-कोहली के नारे लगाने लग जाते हैं. गंभीर फिर पलटते हैं और दर्शकों की ओर देखते हुए अंगुली दिखाते हुए आगे बढ़ जाते हैं. आमतौर पर किसी को मिडिल फिंगर दिखाना अभद्रता और अश्लीलता भरा इशारा होता है. इसे सांकेतिक गाली के तौर पर माना जाता है.
आईपीएल में टकरा चुके हैं गंभीर-कोहली
गंभीर और कोहली के बीच आईपीएल 2023 के दौरान टकराव देखने को मिला था. लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के बाद दोनों के बीच मौखिक जंग होती है. बाद में दोनों को बीसीसीआई से सजा मिलती है और उन पर पेनल्टी लगाई जाती है. दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली से आते हैं लेकिन रिश्तों में तल्खी रही है. इससे पहले आईपीएल 2012 के दौरान भी दोनों की टक्कर मैदान में होती है. तब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होते हैं जबकि कोहली आरसीबी का हिस्सा रहते हैं. तब से ही इन दोनों के बीच खिंचाव रहता है.
इसके अलावा भी गंभीर कई बार अलग-अलग मसलों को लेकर सार्वजनिक तौर पर कोहली की आलोचना कर चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड होने के बाद कोहली को गंभीर ने निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि भारत के पूर्व कप्तान नथिंग शॉट खेल रहे थे.
ये भी पढ़ें
Virat Kohli Dance : विराट कोहली ने नेपाली गाने पर किया डांस, Live मैच में लगाए ठुमके, VIDEO हो गया वायरल
BCCI अधिकारी 17 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे, क्या IND vs PAK सीरीज होगी? सामने आया यह जवाब