BCCI अधिकारी 17 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे, क्या IND vs PAK सीरीज होगी? सामने आया यह जवाब

BCCI अधिकारी 17 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे, क्या IND vs PAK सीरीज होगी? सामने आया यह जवाब

Highlights:

टीम इंडिया 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी. तब वह एशिया कप खेलने के लिए गई थी.2006 में आखिरी बार बीसीसीआई अधिकारी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान गए थे.

BCCI Officials in Pakistan: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी 17 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे. बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी (Roger Binny) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) 4 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मैचों के लिए लाहौर पहुंच गए. दोनों वाघा-अटारी रास्ते के जरिए गए. 2006 में आखिरी बार बीसीसीआई अधिकारी पड़ोसी मुल्क गए थे. वहीं टीम इंडिया 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी. तब वह एशिया कप खेलने के लिए गई थी. बीसीसीआई अधिकारियों के पाकिस्तान जाने के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज के रास्ते खुलने के सवाल उठे. इस पर भारतीय बोर्ड ने जवाब भी दिया है. जानिए क्या कहा है.

 

भारत पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज के बारे में पूछे जाने पर शुक्ला ने मीडिया से कहा, ‘द्विपक्षीय सीरीज के बारे में फैसला भारत सरकार की ओर से लिया जाता है और सरकार जो भी सुझाव देगी हम उसका पालन करेंगे.’ पिछले दो दशक से बीसीसीआई से जुड़े कांग्रेस सांसद शुक्ला 2004 में ऐतिहासिक ‘फ्रेंडशिप सीरीज’ के लिए बीसीसीआई प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.

 

 

पाकिस्तान दौरे पर क्या बोले राजीव शुक्ला

 

शुक्ला ने अमृतसर में मीडियाकर्मियों से कहा, ‘पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान है. इस प्रतिनिधिमंडल का दौरा पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा है और इसमें कोई राजनीति शामिल नहीं है. यह दो दिन की यात्रा है और पंजाब (पाकिस्तान) के गवर्नर डिनर के लिए हमारी मेजबानी कर रहे हैं. इस मौके पर वहां बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान तीनों टीमें मौजूद रहेंगी. हमें क्रिकेट को राजनीति के साथ नहीं जोड़ना चाहिए.’

 

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. इसके कारण इसका आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ में दो देशों (पाकिस्तान और श्रीलंका) में हो रहा है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में बिन्नी और  शुक्ला की भागीदारी को मंजूरी दे दी है.

 

रोजर बिन्नी ने पाकिस्तान दौरे पर क्या कहा

 

बीसीसीआई अध्यक्ष बिन्नी ने इस दौरान अपनी पिछली पाकिस्तान यात्रा को याद किया. वह एशियाई क्रिकेट परिषद के सदस्य के तौर पर 16 साल पहले इस देश में आए थे. बिन्नी ने कहा, ‘पाकिस्तान की मेरी आखिरी यात्रा 2006 में हुई थी जब मैं एशियन क्रिकेट काउंसिल का हिस्सा था, पाकिस्तान का आतिथ्य बहुत अच्छा रहता है. हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया गया.’

 

ये भी पढ़ें

IND vs NEP: बारिश की खलल ने रोका मैच, नेपाल की बैटिंग नहीं आई तो टीम इंडिया को कब, कितना लक्ष्य मिलेगा

टखने में लगी मेटल की प्लेट, दर्द में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत के खिलाफ खेलने पर मंडराया संकट

Asia Cup 2023: सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, केएल राहुल की एंट्री से इस बल्लेबाज को देनी होगी कुर्बानी, इशान नहीं होंगे बाहर