टखने में चोट व पैर में लगी मेटल की प्लेट, दर्द में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत के खिलाफ खेलने पर मंडराया संकट

टखने में चोट व पैर में लगी मेटल की प्लेट, दर्द में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत के खिलाफ खेलने पर मंडराया संकट

Highlights:

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के टखने में फिर से उठा दर्दसाउथ अफ्रीका दौरे से वापस घर लौटे मैक्सवेलटीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं. इसके लिए वह बड़ा कदम उठा सकते हैं और 22 सितंबर से भारत दौरे पर होने वाली टीम मैचों की वनडे सीरीज से खुद को दूर रख सकते हैं. क्योंकि टखने और पैर की चोट के बाद उन्होंने मेटल की प्लेट लगवाई थी. इसके बावजूद उनका दर्द अभी तक कम नहीं हुआ है.

 

साउथ अफ्रीका दौरे पर फिर से उठा दर्द 


पिछले साल नवंबर में जन्मदिन पार्टी के दौरान एक दुर्घटना होने के चलते मैक्सवेल के बायें पैर में फ्रैक्चर हुआ और टखने में भी चोट आई थी. जिसके बाद मैक्सवेल के पैर में मेटल की एक प्लेट भी डाली गई. जबकि टखने में भी चोट आई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान मैक्सवेल के टखने में फिर से दर्द उठा. जिससे उन्हें स्वदेश रवाना होना पड़ा. मैक्सवेल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जब मैं साउथ अफ्रीका दौरे पर गया था तो मुझे नहीं पता था कि टखने में दर्द होगा. लेकिन अभ्यास के दौरान मेरे  घुटने में फिर से सूजन आ गई और दर्द होने लगा.    

 

वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं मैक्सवेल


मैस्क्वेल ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलने को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा कि मैं भारत के खिलाफ सीरीज में कुछ हद तक भाग लेना चाहता हूं. लेकिन मुझ पर खेलने का बोर्ड की तरफ से कोई दबाव नहीं है. चयनकर्ता और सहयोगी स्टाफ मेरे साथ है. इसलिए मैं ज्यादा चिंतिति नहीं हूं. मैं अपनी चोट को थोड़ा और समय देना चाहता हूं. जिससे मैं वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूरी तरह फिट होकर वापसी कर सकूं और पूरे टूर्नामेंट में खेल सकूं.

मैक्सवेल के इस बयान के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भारत दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज और उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 खेलने आएगी. तब मैक्सवेल टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर भी रह सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल अभी तक 128 वनडे मैचों में 3490 रन जबकि 60 विकेट ले चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय गेंदबाज ने घर से 14,686 किलोमीटर दूर जाकर रचा इतिहास, 4 विकेट से वेस्ट इंडीज में किया कमाल, देखिए Video

Asia Cup 2023: सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, केएल राहुल की एंट्री से इस बल्लेबाज को देनी होगी कुर्बानी, इशान नहीं होंगे बाहर
CPL 2023: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल का बवंडर, 12 छक्के, 212 की स्ट्राइक रेट से 45 गेंद पर ठोका तूफानी शतक, फैंस नतमस्तक