IND vs PAK : शाहीन, नसीम व हारिस की पाकिस्तानी तिकड़ी ने दिखाया दस का दम, रोहित-विराट सबको ढेर करके बनाया अनोखा रिकॉर्ड

IND vs PAK : शाहीन, नसीम व हारिस की पाकिस्तानी तिकड़ी ने दिखाया दस का दम, रोहित-विराट सबको ढेर करके बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Highlights:

टीम इंडिया के सभी 10 विकेट पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने चटकाएशाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ की तिकड़ी ने रचा इतिहास1984 से जारी एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जंग पहले से ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के बीच मानी जा रही थी. ठीक वैसा ही श्रीलंका के कैंडी मैदान पर फैंस को देखने को भी मिला. शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ की तिकड़ी ने जहां टीम इंडिया के रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों को ढेर किया. वहीं 1984 से खेले जाने वाले एशिया कप में इतिहास भी रच डाला है. वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं.

 

रोहित और कोहली के विकेट से शुरू हुआ सिलसिला 


शाहीन अफरीदी ने सबसे पहले पाकिस्तान के लिए विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया. शाहीन ने पारी के 5वें ओवर में रोहित शर्मा (11 रन) को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद विराट कोहली (4 रन) भी शाहीन की गेंद का जवाब नहीं दे सके और क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. शाहीन को विकेट लेता देख हारिस राऊफ भी रंग में आए और उन्होंने श्रेयस अय्यर (14 रन) के रूप में अपना पहला जबकि टीम इंडिया का तीसरा शिकार किया. हालांकि राऊफ यही नहीं रुके उन्होंने शुभमन गिल (10 रन) को भी क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा डाला.

 

हारिस ने दिलाया अहम समय पर विकेट 


66 रन पर 4 विकेट खोने के बाद इशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच 138 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. ऐसे समय में पाकिस्तान को हारिस राऊफ ने फिर से ब्रेकथ्रू दिलाया और मैच में अपना तीसरा विकेट लिया. जिससे इशान 81 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के से 82 रन बनाकर चलते बने. इशान जैसे ही आउट हुए उसके बाद शाहीन अफरीदी फिर से आए और उन्होंने हार्दिक पंड्या के रूप में मैच का अपना तीसरा बड़ा विकेट ले डाला. पंड्या 90 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 87 रन बनाकर चलते बने.

 

नसीम ने अंत में समेटी टीम इंडिया 


अब 239 रनों पर भारत के 6 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने का जिम्मा नसीम शाह ने उठा लिया. नसीम ने अंत में टीम इंडिया के तीन विकेट हासिल किए. जिससे भारत के अंतिम 5 विकेट 27 रन के अंदर ही गए गए. इस तरह शाहीन, हारिस और नसीम के कहर से टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और  48.5 ओवरों में 266 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. इसमें शाहीन ने चार विकेट तो तीन-तीन विकेट नसीम और हारिस ने लेकर इतिहास रच डाला. एशिया कप के इतिहास में वनडे क्रिकेट मैच में ऐसा पहली बार हुआ. जब किसी एक पारी के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: भारत ने पहले 4 विकेट 66 और आखिरी छह 62 रन में गंवाए, सारे बल्लेबाज पेस से फंसे, इस तरह पाकिस्तानी बॉलर्स के आगे छूटे पसीने

Asia Cup 2023: टीम इंडिया की वजह से बारिश वाले शहरों में हो रहा एशिया कप! श्रीलंका क्रिकेट ने दिया था दूसरा ऑप्शन