IND vs PAK : केएल राहुल या इशान किशन में किसका कटेगा पत्ता, जानें पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 'XI'

IND vs PAK : केएल राहुल या इशान किशन में किसका कटेगा पत्ता, जानें पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 'XI'

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होगा महामुकाबलाकेएल राहुल या इशान किशन में से किसी एक को मिलेगा मौकाभारत-पाकिस्तान के बीच पिछला मैच बारिश से धुल गया था

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत (India vs Pakistan) के खिलाफ महामुकाबले के लिए जहां पाकिस्तान (Pakistan Playing XI) ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर डाला है. वहीं टीम इंडिया (Team India Playing XI) के कप्तान रोहित शर्मा टॉस के समय ही भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने केएल राहुल और इशान किशन में से किसी एक को चुनने का बड़ा फैसला भी करना होगा. इसी सवाल को ध्यान में रखते हुए चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

ओपनिंग में नहीं होगा कोई बदलाव 


टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में कोई बदलाव नहीं दिखेगा और रोहित शर्मा व शुभमन गिल की ही सलामी जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी. जिसने नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में 147 रनों की अजेय साझेदारी करके भारत को 10 विकेट से जीत दिला डाली. जिसके चलते अब यही सलामी जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलती नजर आ सकती है. जबकि नंबर तीन पर विराट कोहली बने रहेंगे.  

इशान किशन बने रह सकते हैं 


टीम इंडिया के लिए वनडे में नंबर चार पर एक बार फिर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. जबकि उनके बाद पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 82 रनों की शानदार पारी खेलने वाले इशान किशन विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. क्योंकि केएल राहुल आईपीएल 2023 के बाद फिट होकर वापस लौटे हैं. इसलिए टीम मैनेजमेंट उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से बाहर रख सकता है. जबकि फॉर्म में चलने वाले इशान किशन जगह बनाते नजर आ रहे हैं.

इशान किशन के बाद उपकप्तान हार्दिक पंड्या खेलते नजर आएंगे. जबकि स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह बनी रह सकती है. वहीं तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर के साथ मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आ सकते हैं.

 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन (Pakistan Playing XI) :- फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया टीम इंडिया को शाहीन अफरीदी का सामना करने में क्यों होती है दिक्कत
INDvsPAK Asia Cup: बाबर आजम की सुपर-4 मैच से पहले टीम इंडिया को वॉर्निंग, बोले- हमारा पलड़ा भारी क्योंकि…