IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया टीम इंडिया को शाहीन अफरीदी का सामना करने में क्यों होती है दिक्कत

IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया टीम इंडिया को शाहीन अफरीदी का सामना करने में क्यों होती है दिक्कत

Highlights:

भारत और पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच में 10 सितंबर को भिड़ेंगे.पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप ए के मुकाबले में शुभमन गिल बल्ले से नाकाम रहे थे.

Shubman Gill Press Conference: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने माना कि पाकिस्तान के खिलाफ कम खेलने की वजह से भारतीय बल्लेबाजों को उनके गेंदबाजों के सामने दिक्कत होती है. एशिया कप सुपर-4 मैच (Asia Cup 2023) से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ओपनर ने यह बयान दिया. शुभमन गिल ने बताया कि भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का सामना करने में किस वजह से दिक्कत आती है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज बाएं हाथ के गेंदबाजों को खेलते रहे हैं लेकिन नया बॉलर आने से दिक्कत हो जाती है. उन्होंने साथ ही बताया कि पिछले मैच में वे पहली बार सीनियर क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे जिसकी वजह से दबाव था. लेकिन इस तरह के दबाव को झेलने से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मदद मिलेगी जहां हर मैच अहम होगा. भारतीय टॉप ऑर्डर को एशिया कप के ग्रुप मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने दिक्कत हुई थी. अगर इशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने न बचाया होता तो हालात खराब होते.

 

गिल ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना करने को लेकर कहा कि बल्लेबाज इसके लिए प्रैक्टिस करते हैं. टीम के पास बाएं हाथ का थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट है. गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'हमारे पास बाएं हाथ का थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट है जिससे काफी मदद मिलती है. इससे एंगल से आने वाली गेंदों की तैयारी में मदद होती है. वह सात-आठ साल से हमारे साथ है. हमारे पास दाएं और बाएं दोनों तरह के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट हैं जिससे हर कंडीशन में फायदा होता है.'

 

 

लेफ्ट आर्म की पेस की दिक्कत पर क्या बोले शुभमन

 

टीम इंडिया के पास बाएं हाथ का पेसर न होने और इसकी कमी होने से बैटिंग तैयारी में दिक्कत के सवाल पर कहा, 'इस लेवल पर जो बल्लेबाज खेल रहा है वह कहीं न कहीं तो लेफ्ट आर्म पेस खेलकर ही आया है. उतना फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जब आप किसी नए गेंदबाज को खेलते हैं तो उस चीज़ का फर्क पड़ता है. पाकिस्तान के खिलाफ हम उतना नहीं खेलते हैं जितना बाकी टीमों से खेलते हैं. इससे जब हम बड़े टूर्नामेंट में उनको खेलते हैं और उनके पास क्वालिटी पेस अटैक है तो उसका फर्क पड़ता है.' 

 

पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक को लेकर पूछे गए सवाल पर गिल ने कहा, 'शाहीन गेंद को काफी स्विंग करता है जबकि नसीम (शाह) के पास पेस है और विकेट से मदद मिलने पर वह मूवमेंट हासिल करता है. वे दोनों अलग-अलग तरह के गेंदबाज हैं और अलग तरह की चुनौतियां पेश करते हैं.'

 

भारत को पिछले मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने परेशान किया था लेकिन गिल का कहना है कि जिस तरह से इशान और हार्दिक ने बैटिंग की वह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि उन दोनों ने अच्छी बैटिंग की. एक समय तो टीम 300 से ऊपर जाती हुई दिख रही थी. ऐसे में बिना टॉप ऑर्डर की मदद के लड़ने लायक स्कोर तक गए जो कि अच्छी बात है. 

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को रिजर्व डे देने पर बवाल, बांग्लादेश-श्रीलंका कोच ने उठाए सवाल, कहा- उन्हें गलत फायदा होगा!
Asia Cup Weather: भारत-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले आई अच्छी खबर, कोलंबो में खुला और खिला मौसम, देखिए Exclusive Video

'ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीतेगा', मिचेल मार्श ने किया दावा तो पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लगाए ठहाके, बोले- भारत गया...