टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में वो रूप दिखाया जो अब तक बेहद कम लोगों ने देखा था. इशान वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे थे. ऐसे में जब पूरा टॉप ऑर्डर फेल हुआ तब इशान ने टीम की पारी को संभाला और 81 गेंद पर 82 रन की पारी खेल टीम को मुसीबत से बाहर निकाला. अपनी पारी के दौरान इशान ने 9 चौके और दो छक्के लगाए और 5वें विकेट के लिए हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 138 रन की साझेदारी की.
हार्दिक पंड्या ने भी इशान किशन का भरपूर साथ दिया और 90 गेंद में 87 रन ठोके. इस तरह पूरी टीम इंडिया 48.5 ओवरों में ही ढेर हो गई और टीम ने 266 रन ठोके. हालांकि ग्रुप ए का ये मुकाबला अंत में बारिश की भेंट चढ़ गया और पाकिस्तान की टीम बिना बल्लेबाजी के ही वापस चली गई. बारिश के चलते आखिर में मैच को रद्द कर दिया गया.
तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड
इशान के नाम 18 वनडे की 17 पारी में एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक हैं. इशान के अलावा पहले नंबर पर शुभमन गिल हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह फेल रहे. शुभमन गिल ने 17 वनडे पारी के बाद कुल 778 रन ठोके हैं. बता दें कि इस लिस्ट में इशान किशन इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका स्ट्राइक रेट 105 से ज्यादा है.
पाकिस्तान के खिलाफ इशान का अर्धशतक वनडे क्रिकेट में उनका लगातार चौथा अर्धशतक है. इसके अलावा 82 रन की पारी से उन्होंने धोनी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के इतिहास में भारतीय विकेटकीपर के सबसे सर्वोच्च स्कोर की सूची में इशान का नाम अब टॉप पर आ चुका है. धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2008 में 76 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK : बारिश से पाकिस्तान को बड़ा फायदा, सुपर-4 में बनाई जगह, अब टीम इंडिया का क्या होगा ?
IND vs PAK : शाहीन, नसीम व हारिस की पाकिस्तानी तिकड़ी ने दिखाया दस का दम, रोहित-विराट सबको ढेर करके बनाया अनोखा रिकॉर्ड