Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को दोहरी राहत, राहुल और अय्यर ने खेला प्रैक्टिस मैच, ऋषभ पंत ने बनाया Video

 Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को दोहरी राहत, राहुल और अय्यर ने खेला प्रैक्टिस मैच, ऋषभ पंत ने बनाया Video

इसी साल 2023 में होने वाले एशिया कप को लेकर अब ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा है. पाकिस्तान और नेपाल ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए  जहां अपनी टीमों का ऐलान कर डाला है. इसी बीच टीम इंडिया को एशिया कप 2023 से पहले दोहरी राहत मिलती नजर आ रही है. क्योंकि पिछले काफी समय से चोटिल चलने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अब बल्ला उठा लिया है. दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस मैच खेलते नजर आए और वहीं पर रिहैब में जुटे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इन दोनों का वीडियो शेयर भी किया है.

अय्यर और राहुल को कब आई थी चोट ?


श्रेयस अय्यर को जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईपीएल से पहले खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में चोट लगी थी. जबकि केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग करते समय पैर में चोट आ गई थी. इसके बाद से दोनों बल्लेबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभी तक रिकवरी में जुटे हुए हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि राहुल की वापसी एशिया कप में हो सकती है लेकिन अय्यर पर संदेह जारी है. जबकि कई रिपोर्ट में कहा गया कि राहुल और अय्यर दोनों वापसी नहीं कर सकते हैं. लेकिन बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से दोनों को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है.

पंत ने शेयर किया ये वीडियो 


राहुल और अय्यर पिछले काफी दिनों से नेट्स में पसीना बहा रहे थे. लेकिन अब दोनों प्रैकिट्स मैच में भी उतरे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी बनाकर शेयर किया है. पिछले साल 30 दिसंबर को भयानक कार एक्सीडेंट के बाद अब पंत भी एनसीए में रिकवरी में जुटे हुए हैं. भारतीय टीम को 30 अगस्त से जहां एशिया कप में भाग लेना है. उसके बाद पांच अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है. जिसके लिए अय्यर, राहुल और पंत तीनों की वापसी पर सभी की नजरें होंगी. 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, यह तेज गेंदबाज रंग में आया, ताकत और स्पीड से बॉलिंग कर धूम मचाई

Asia Cup 2023 के लिए नेपाल की टीम का ऐलान, जमानत पर रिहा हुआ यौन शोषण का आरोपी 17 सदस्यीय दल में शामिल