KL Rahul Injury: केएल राहुल एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल से मैच नहीं खेलेंगे, राहुल द्रविड़ ने बताया कब करेंगे वापसी

KL Rahul Injury: केएल राहुल एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल से मैच नहीं खेलेंगे, राहुल द्रविड़ ने बताया कब करेंगे वापसी

KL Rahul Asia Cup 2023: विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप 2023 में भारत के पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 29 अगस्त को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केएल राहुल चोट से उबर रहे हैं लेकिन एशिया कप ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. भारत इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में पाकिस्तान और नेपाल के साथ है. उसे 2 सितंबर को पाकिस्तान और 4 सितंबर को नेपाल से खेलना है. राहुल मामूली चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले दो-तीन दिन में टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में बैटिंग के साथ ही कीपिंग की थी लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता.

 

राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'केएल राहुल ने हमारे साथ अच्छा सप्ताह बिताया है. बढ़िया से ट्रेनिंग की है और अच्छी प्रोग्रेस की है लेकिन वह पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होगा. वह कैंडी में होने वाले मैचों का हिस्सा नहीं होगा. अगले कुछ दिन एनसीए उसका ध्यान रखेगा. हम 4 सितंबर को दोबारा से उसकी जांच करेंगे. तब देखेंगे. लेकिन लक्षण अच्छे दिख रहे हैं.' इससे पहले जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बता दिया था कि राहुल पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने बताया था कि वे जांघ की चोट से उबर चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरी हल्की चोट लग गई. इसके चलते वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं.

 

राहुल की फिटनेस पर क्या बोले द्रविड़

 

जब बेंगलुरु में भारत का ट्रेनिंग कैंप शुरू हुआ था तब राहुल ने पहले दिन केवल बैटिंग की थी. वे कीपिंग से दूर रहे थे. मगर बाद में उन्होंने बैटिंग और कीपिंग दोनों की थी. द्रविड़ को लगता है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया कप के सुपर चार के मैचों और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

 

उन्होंने कहा, 'हमारे नजरिए से उसके पास दो मैच कम होंगे. वह और श्रेयस (अय्यर) एक ही नाव में सवार हैं. केएल काफी अच्छी बैटिंग कर रहा है. वह कीपिंग भी सही कर रहा है. वह सब कर रहा है. वर्ल्ड कप को देखते हुए यह केवल सतर्कता भरा कदम है. आने वाले दिनों में वह मैच जैसे हालात में तैयारी करेगा जिससे उसे मदद मिलेगी. उम्मीद है कि वह केवल दो मैच मिस करेगा. मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं. उसके पास काफी अनुभव है. उसने और श्रेयस ने काफी क्रिकेट खेला है. उम्मीद है कि हम उसे गेम टाइम दे पाएंगे.'

 

राहुल टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में हैं. उनके पहले दो मैच नहीं खेल पाने पर इशान किशन भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे. देखना होगा कि यह बाएं हाथ का बल्लेबाज किस पॉजीशन पर उतरेगा क्योंकि राहुल नंबर पांच पर बैटिंग करते हैं.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 की टीम इंडिया का इस तारीख को होगा ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों की जगह पक्की

Neeraj Chopra Net Worth: नीरज चोपड़ा कैसे करते हैं कमाई, एक विज्ञापन का कितना पैसा लेते हैं, कौनसी गाड़ियां रखते हैं?