BAN vs AFG : बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाज का ओपनिंग में धमाका, 5 साल किया मौके का इंतजार, अब शतक जड़ रचा इतिहास

BAN vs AFG : बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाज का ओपनिंग में धमाका, 5 साल किया मौके का इंतजार, अब शतक जड़ रचा इतिहास

Highlights:

बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने ओपनिंग में जड़ा दमदार शतक5 साल बाद ओपनिंग करते हुए किया बड़ा करिश्माबांग्लादेश ने पहले खेलते हुए बनाए 5 विकेट पर 334 रन

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan) के बीच जारी मैच में मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz Century) ने महफ़िल अपने नाम कर डाली. बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2015 में डेब्यू करने वाले मेहदी हसन मिराज अभी तक बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर 6, 7, 8 या 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए आते थे. मेहदी को पहली बार भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में साल 2018 में ओपनिंग के लिए भेजा गया था. इस मैच में मेहदी ने 32 रन बनाए थे. जिसके 5 साल बाद बांग्लादेश ने फिर से पुरानी चाल चली और मेहदी को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ओपनिंग में भेजा. इस बार उन्होंने निराश नहीं किया और 112 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली. जबकि उनके साथ बांग्लादेश के अन्य बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ने भी 104 रन बनाए. इस तरह बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को चेज करने के लिए 335 रनों का बड़ा टारगेट दिया है.

 

मेहदी और नजमुल ने जड़े शतक 


पाकिस्तान के लाहौर में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में बांग्लादेश के एक समय 63 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद ओपनर मेहदी और नजमुल हुसैन ने मिलकर टीम को विशाल स्कोर की तरफ बढ़ाया. मेहदी हसन ने 5 साल बाद बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए 119 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 112 रनों की पारी खेली. जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन चले गए. इस तरह बांग्लादेश के लिए मेहदी 17 महीने बाद वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले ओपनर बन गए हैं. जबकि ये उनके वनडे करियर में अभी तक की सबसे बेस्ट पारी भी है.

 

मेहदी और नजमुल ने बनाए ये रिकॉर्ड 


मेहदी के साथ नजमुल ने भी 105 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के से 104 रन बनाए. जिससे बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 5वीं बार हुआ. जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं. मेहदी हसन और नजमुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी हुई. जो कि बांग्लादेश की वनडे क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए निभाई गई अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है.

  

बांग्लादेश के लिए वनडे में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी :-

 

202 - लिटन दास-मुश्फिकुर रहीम vs अफगानिस्तान , चैटोग्राम, 2022
194 - मेहिदीहसनमिराज़-नजमुल हुसैन शान्तो vs अफगानिस्तान, लाहौर, 2023
178 - मुश्फिकुर रहीम-तमीम इकबाल vs पाकिस्तान, मीरपुर, 2015

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs NEP : नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया में बड़ा बदलाव कर सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा, जानें कैसी होगी Playing 'XI'!

IND vs PAK: इशान किशन की धमाकेदार पारी से टूटा कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 105+ की स्ट्राइक रेट से कूटे रन