एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया को जीत नहीं मिली. बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में होने वाला महामुकाबला रद्द हो गया. जिससे टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक-एक अंक शेयर करना पड़ा. अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अगल मैच चार सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलना है. जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल करके सुपर-4 में जाना चाहेगी. हालांकि इस मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन (Team India Predicted Playing XI for Nepal) से एक खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं.
सुपर-4 में पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान मुल्तान में नेपाल को पहले मैच में 238 रनों से हराया था. इसके बाद बाद भारत के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द होने से पाकिस्तान को एक अंक और मिल गया. जिससे कुल तीन अंकों के साथ अब पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 में जगह बना डाली है. जबकि भारत अब नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करके आगे बढ़ना चाहेगा. लेकिन इस राह में एक बार फिर से मौसम रोड़ा बन सकता है.
बारिश का फिर से साया
नेपाल के खिलाफ भी टीम इंडिया का मैच कैंडी में खेला जाना है. जहां पर चार सितंबर को 84 प्रतिशत बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. इस तरह रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ चुनी जाने वाली प्लेइंग इलेवन से शार्दुल ठाकुर को बाहर करके मोहम्मद शमी को टीम में जगह दे सकते हैं. शार्दुल को उनकी बैटिंग के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टीम में रखा गया था. लेकिन शार्दुल सिर्फ तीन रन ही बना सके थे. जिसके चलते अब रोहित उनकी जगह शमी को टीम में अंदर ला सकते हैं. जबकि बाकी टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर रोहित भरोसा बनाए रखना चाहेंगे.
नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें :-