Noor Ahmad Afghanistan: अफगानिस्तान के उभरते हुए स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) का कहना है कि इस बार उनकी टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को जीतने के मकसद से टूर्नामेंट में उतरेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी उनकी तैयारी अच्छी हैं. इस दौरान ओस गिरेगी लेकिन उन्हें गीली गेंद से बॉलिंग करने का अभ्यास है. नूर अहमद चाइनामैन गेंदबाज हैं और पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल हुए हैं. वे आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और यहां हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलते हैं. नूर ने बताया कि हार्दिक से वे काफी कुछ सीखते हैं.
18 साल के नूर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में एशिया कप को लेकर कहा, 'निश्चित रूप से हमारी बहुत अच्छी टीम है. इस बार हम केवल एशिया कप में भागीदारी लेने के लिए नहीं आ रहे. हम ट्रॉफी जीतने के लिए जोर लगाएंगे. अफगानिस्तान एशिया कप में अपना अभियान 3 सितंबर को लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. फिर उसे ग्रुप बी में 5 सितंबर को श्रीलंका से लाहौर में ही खेलना है.'
टीम में जगह पक्की करने को बेस्ट देना चाहते हैं नूर अहमद
कुलदीप यादव से सीखते हैं नूर
नूर अभी उन चुनिंदा चाइनामैन खिलाड़ियों में हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल रहे हैं. उनके अलावा भारत के कुलदीप यादव भी चाइनामैन बॉलर हैं. उनसे सीखने के सवाल पर नूर ने बताया, 'मैं लंबे समय से उन्हें देख रहा हूं. जब मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा था या एकेडमी में था तब कुलदीप को टीवी पर देखता था. मुझे लगता है कि वह शानदार गेंदबाज है. उन्हें देखकर सीखने की कोशिश करता हूं और उम्मीद है कि इससे मुझे मदद मिलेगी.'
भारत में अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. इस समय ओस काफी ज्यादा रहेगी और रात के मैचों में बॉलिंग करने वाली टीमों को दिक्कत हो सकती है. इस बारे में नूर ने कहा, 'मुझे लगता है कि गीली गेंद से बॉलिंग आसान नहीं होती. इस साल आईपीएल में चेन्नई और मुंबई में काफी ओस थी जिससे गेंद गीली हो जा रही थी. इसलिए हमें गीली गेंद से प्रैक्टिस करने की जरूरत है. इससे हमें ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और आदत हो जाएगी.'
ये भी पढ़ें
World Cup 2023 Schedule: हैदराबाद में वर्ल्ड कप मैचों का शेड्यूल बदलने पर BCCI ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा
Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेश का तगड़ा नुकसान, 'फौजी' खिलाड़ी चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर
चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर हो गए आहत, बोले- मेरे स्वाभिमान को चोट पहुंची