PAK vs BAN मैच में खुली पाकिस्तान बोर्ड की पोल, फ्लडलाइट्स अचानक हुई बंद, मैदान से बाहर गए खिलाड़ी, रोकना पड़ा मुकाबला

PAK vs BAN मैच में खुली पाकिस्तान बोर्ड की पोल, फ्लडलाइट्स अचानक हुई बंद, मैदान से बाहर गए खिलाड़ी, रोकना पड़ा मुकाबला

Highlights:

लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम की एक फ्लडलाइट के बंद होने की वजह से मैच को रोकना पड़ा.

PAK vs BAN ODI Floodlights Failure: एशिया कप 2023 के पहले सुपर-4 मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टक्कर रही. इसमें रोचक वजह से खलल पड़ा. लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम (Gaddafi Stadium Lahore) की एक फ्लडलाइट के बंद होने की वजह से मैच को रोकना पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की पारी के पांच ओवर के बाद यह घटना हुई. तब 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने बिना नुकसान के 15 रन बना लिए थे. इसके चलते बांग्लादेशी टीम और पाकिस्तानी की ओपनिंग जोड़ी फख़र जमां और इमाम उल हक को ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा. एक फ्लडलाइट के बंद होने के बाद दर्शकों ने रोशनी बढ़ाने के प्रतीकात्मक रूप में मोबाइल फोन की टॉर्च जलाई. फ्लड लाइट्स के ठप होने से करीब 15-16 मिनट तक खेल नहीं हो सका.

 

पाकिस्तानी पारी के पांचवें ओवर के बाद अचानक से एक तरफ की फ्लड लाइट्स बंद हो गई जिससे उस तरफ अंधेरा छा गया. ऐसे में अंपायर्स ने फौरन मैच रोक दिया. उन्होंने ग्राउंड स्टाफ से बात की. इस बीच पाकिस्तानी ओपनर्स मैदानी अंपायर्स से बात करने के बाद बाहर चले गए. काफी देर बात मैच रुके रहने के बाद जाकर मैच दोबारा शुरू हो सका. इंटरनेशनल मैच में फ्लड लाइट बंद होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तैयारियों की पोल खुल गई. पाकिस्तान इस बार एशिया कप का मेजबान है. हालांकि उसके यहां केवल चार ही मैच हो रहे हैं. बाकी मैच श्रीलंका में कराए जा रहे हैं.

 

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में फ्लडलाइट बंद होने पर सोशल मीडिया रिएक्शन-

 

 

 

 

एशिया कप में बाधाओं की भरमार

 

एशिया कप में इससे पहले बारिश के चलते मैचों में खलल पड़ी थी. भारत-पाकिस्तान मैच इस वजह से पूरा नहीं हो सका था. वहीं भारत-नेपाल मैच में भी बाधा पड़ी थी. इस टूर्नामेंट नाटकीयता को देखा जाए तो 5 सितंबर को अफगानिस्तान को नेट रन रेट का गणित समय पर पता नहीं चला जिससे टीम को श्रीलंका से दो रन की शिकस्त मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

 

पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने बिखरा बांग्लादेश

 

पाकिस्तान ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 193 रन पर समेट दिया. बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 64 रन बनाए जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने चार जबकि नसीम शाह ने तीन विकेट चटकाए. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का बांग्ला बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.

 

 

ये भी पढ़ें

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद कुलदीप यादव ने कैसे पलटा पासा, चहल को पछाड़ किस तरह वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बनाई जगह

इंग्लैंड को हो रहा गलती का एहसास, पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच में 468 रन ठोकने वाले को देगा World Cup टिकट!

Sports Tak from Colombo: बारिश का नहीं कोई साया, भारत और पाकिस्तान मैच में देखना पड़ेगा कौन बाज़ी मारेगा