Asia Cup से पहले पाकिस्तानी टीम में बड़ा बदलाव, भारत के खिलाफ शतक ठोकने वाले को निकाला, टेस्ट की रनमशीन को लिया

Asia Cup से पहले पाकिस्तानी टीम में बड़ा बदलाव, भारत के खिलाफ शतक ठोकने वाले को निकाला, टेस्ट की रनमशीन को लिया

Pakistan Squad Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 से ठीक पहले अपनी स्क्वॉड में तब्दीली की है. बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) को एशिया कप स्क्वॉड में लिया गया. उन्हें तय्यब ताहिर (Tayyab Tahir) की जगह लाया गया है. ताहिर अब टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रहेंगे. इससे पहले जब पाकिस्तानी टीम का ऐलान एशिया कप के लिए हुआ था तब सेलेक्टर्स ने ऑलराउंडर फहीम अशरफ को शकील पर तरजीह दी थी. पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने कहा था कि ऑलराउंड काबिलियत को देखते हुए फहीम को लिया गया. शकील केवल बल्ले से ही योगदान दे सकते थे. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के मैच से होगा. यह मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा.

 

सऊद शकील ने अभी तक केवल पांच वनडे मुकाबले खेले हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका जोरदार रिकॉर्ड है. इस फॉर्मेट में उन्होंने सात मैच खेले हैं और इनमे सात अर्धशतक और दो शतक उनके नाम हैं. इसमें नाबाद 208 रन के रूप में एक दोहरा शतक भी शामिल है. शकील के लिस्ट ए करियर में 44.44 की औसत से 2489 रन हैं. यह बल्लेबाज हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा था. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिला. इसमें उन्होंने छह गेंद में नौ रन बनाए.

 

 

शकील ने जुलाई 2021 में इंग्लैंड दौरे से वनडे डेब्यू किया था. फिर मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज का हिस्सा रहे और दो मैच खेले. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 56 रन है जो उन्होंने अपने दूसरे ही वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में बनाया था. उनके नाम एक वनडे विकेट भी है.

 

ताहिर कैसे सुर्खियों में आए?

 

ताहिर की बात की जाए तो उन्होंने जुलाई में इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ शतक ठोककर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. इसके जरिए वे सुर्खियों में आए थे. उन्होंने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है लेकिन तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

 

एशिया कप की पाकिस्तान स्क्वॉड

 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, फख़र जमां, अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम

रिजर्व- तय्यब ताहिर.

 

एशिया कप 2023 शेड्यूल

 

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

 

एशिया कप सुपर चार शेड्यूल

 

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 में विराट कोहली नहीं बल्कि ये भारतीय लगाएगा रनों का अंबार, वीरेन्द्र सहवाग ने बताया नाम
PAK vs AFG : बाबर आजम और रिजवान की जोड़ी ने अफगानिस्तान को खदेड़ा, 3-0 से क्लीन स्वीप कर नंबर वन बना पाकिस्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम में बदलाव, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज को मिली जगह