एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले के लिए बारिश रुकने के बाद अब मैच के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम मैदान में भिड़ने को तैयार है. इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेने का फैसला किया है. दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट को होने वाला टॉस बारिश के चलते शाम को पांच बजे हुआ. जिसके चलते मैच को 5-5 ओवर घटा दिया है. अब 45 ओवर के मैच के लिए श्रीलंका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर डाला है. श्रीलंका ने अपनी टीम ने प्रमोद मदुशन को कसुन रजिथा की जगह शामिल किया है. जबकि कुसल जनिथ की जगह दिमुथ करुणारत्ने को मौका दिया है. जबकि पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन में जो 5 बदलाव करके टीम का ऐलान कर दिया था. उसमें भी टॉस के समय फिर से बदलाव किय. पाकिस्तान टीम में फखर जमां की वापसी हुई और शाऊद शकील को बुखार आ गया. जिससे अब्दुल्ला शफीक को भी शामिल किया गया है.
श्रीलंका-पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाले हालात
पाकिस्तान की टीम को जहां पिछले मैच में भारत के सामने 228 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. वहीं उसके दो तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल भी हो गए थे. हारिस तो अभी एशिया कप में बने हुए हैं. जबकि नसीम शाह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जमान खान को टीम से जोड़ा गया है. वहीं श्रीलंका की टीम को भी भारत से पिछले मैच में हार मिली थी. इस लिहाज से पकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस मैच में जो भी टीम जीतेगी. उसे सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को भारत और पाकिस्तान vs श्रीलंका के बीच मैच की विजेता टीम से होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी तक वनडे क्रिकेट इतिहास में 155 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 92 मैचों में तो श्रीलंका ने 58 मैचों में जीत दर्ज की है.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन :- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डा सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालगे, महीश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन :- फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
ये भी पढ़ें :-