Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी बॉलिंग पर कही ऐसी बात, गूंजने लगे ठहाके, रितिका भी नहीं रोक पाईं हंसी, देखिए Video

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी बॉलिंग पर कही ऐसी बात, गूंजने लगे ठहाके, रितिका भी नहीं रोक पाईं हंसी, देखिए Video

Rohit Sharma on Pakistan bowling: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट (India vs Pakistan Cricket) में आने वाले दो महीनों में कम से कम दो बार आपस में खेल सकते हैं. एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के दौरान दोनों में टक्कर देखने को मिलेगी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा (Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma) से एक इवेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों (Pakistan Cricket Team Pace bowlers) को लेकर सवाल किया गया जिस पर चतुराई भरा जवाब देखने को मिला. रोहित से पूछा गया कि पाकिस्तान गेंदबाजों में किसका सामना करना सबसे मुश्किल लगता है. इस पर रोहित ने कहा कि वह किसी का नाम नहीं लेंगे क्योंकि इससे बेवजह का विवाद होता है. उनके जवाब के बाद इवेंट स्थल पर ठहाके गूंजने लगे. वहां पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी मौजूद थीं और वह भी हंसी नहीं रोक पाई. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो खूब तैर रहा है.

 

अमेरिका में हुए इवेंट ने रोहित शर्मा ने पाकिस्तान गेंदबाजों के सवाल पर काफी सोचविचार के बाद कहा, पाकिस्तान टीम में सब अच्छे हैं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. बड़ा बड़ा कंटोवर्सी होता है. एक नाम लेते हैं तो दूसरे को अच्छा नहीं लगता. दूसरे का लेते हैं तो तीसरे को अच्छा नहीं लगता. सारे ही अच्छे हैं.

 

एशिया कप में दो बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर!


भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में ग्रुप स्टेज में सबसे पहले खेलेंगे. इसके बाद दोनों के बीच सुपर चार में टक्कर देखने को मिल सकती है. अगर दोनों टीमें टॉप पर रहती हैं तो फैंस को फाइनल में भी दोनों पड़ोसियों को खेलते देखने का मौका मिल सकता है. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा और पहला मैच पाकिस्तान में होगा. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर रोहित ने एक बार कहा था, जब आप पाकिस्तान से खेलते हैं तो वह हमेशा चुनौतीभरा होता है. उन्हें हराने और उनका सामना करने के लिए हमें काफी जोर लगाना होता है.

 

 

एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए का हिस्सा है. बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाना है. इसके तहत चार मैच की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है और बाकी के श्रीलंका में खेले जाएंगे.

 

वर्ल्ड कप 2023 में बदला भारत-पाकिस्तान मैच का शेड्यूल


एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में मुकाबला होगा. यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना है. पहले दोनों की टक्कर 15 अक्टूबर को तय हुई थी लेकिन अब शेड्यूल में तब्दीली है और एक दिन पहले यह मैच खेला जाएगा. अभी आधिकारिक तौर पर आईसीसी व बीसीसीआई को वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव की जानकारी देनी है.

 

पिछले साल 3 बार टकराए थे भारत-पाकिस्तान


साल 2022 में भारत और पाकिस्तान तीन बार आपस में खेले थे. इनमें से दो मैच एशिया कप में हुए थे और एक टी20 वर्ल्ड कप में. इनमें से दो भारत जीता और एक पाकिस्तान. पिछले साल दोनों आपस में टी20 फॉर्मेट में खेले थे और अब 2023 में 50 ओवर फॉर्मेट में खेलेंगे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI 3rd T20I: टीम इंडिया आज हारी तो चकनाचूर होगा 6 साल का विजयी रथ, वेस्ट इंडीज रच देगा कामयाबी का नया इतिहास

IND vs WI : वेस्टइंडीज से हारा भारत तो टीम इंडिया के समर्थन में उतरे मोहम्मद कैफ, कहा - बुमराह के बिना...
Babar Azam Century : श्रीलंका में गरजा बाबर आजम का बल्ला, T20 में 104 रनों की पारी से कोलंबो को जिताया मैच