बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होगा ये चोटिल धुरंधर? रोहित शर्मा ने 2 खिलाड़ियों की फिटनेस पर दी अहम अपडेट

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होगा ये चोटिल धुरंधर? रोहित शर्मा ने 2 खिलाड़ियों की फिटनेस पर दी अहम अपडेट

Story Highlights:

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का टाइटल भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीताश्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल पर रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेटऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा भारत

श्रीलंका को 50 रन पर समेटने के साथ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Final) का खिताब जीतने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की फिटनेस पर बड़ी अपडेट दे डाली. भारत को रिकॉर्ड 8वीं बार एशियाई चैंपियन बनाने के बाद टीम इंडिया के चोटिल चलने वाले श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को लेकर रोहित ने संकेत दिया कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को लेकर कहा कि अय्यर अभी तक 99 प्रतिशत फिट हो चुके हैं और वह अब मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जबकि अक्षर पटेल को बारीक सा टियर हुआ है. जिससे एक सप्ताह या फिर 10 दिन में वह भी पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. अभी मैं ये नहीं कह सकता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. मेरे विचार से अक्षर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैच से बाहर रह सकते हैं. 


पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले चोटिल हुए थे अय्यर 


श्रेयस अय्यर की बात करें तो एशिया कप 2023 के दौरान सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनकी पीठ में अकड़न आ गई थी. जिसके चलते अय्यर तबसे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके. वहीं अक्षर पटेल 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी बांग्लादेशी खिलाड़ी के थ्रो पर एक गेंद उनके हाथ में लग गई थी. जिसके चलते वह एशिया कप से बाहर हो गए और उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भारत से बुलाकर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड की घोषणा, 24 साल के खिलाड़ी के लिए आतिशी बल्लेबाज को किया बाहर, देखिए पूरी टीम
Asia Cup Final Wobble Seam: पाकिस्तानी बॉलर ने 13 साल पहले ईजाद की थी वो गेंद जिससे मोहम्मद सिराज ने ढाया कहर