England Squad World Cup 2023: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जॉस बटलर (Jos Butler) की कप्तानी में 15 सदस्यीय इंग्लैंड स्क्वॉड की घोषणा हुई है. इसमें हैरी ब्रूक (Harry Brook) को शामिल किया गया है और जेसन रॉय (Jason Roy) को जगह नहीं मिल पाई. इंग्लैंड टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा, 'हमने ऐसी टीम चुनी है जिस पर हमें भारत जाकर वर्ल्ड कप जीतने का भरोसा है. हमारे पास सफेद गेंद से खेलने वाले कमाल के खिलाड़ी हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यह दिखा है. टीम की मजबूती के चलते हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़े हैं. इससे जेसन रॉय बाहर रह गए और हैरी ब्रूक स्क्वॉड में आए हैं.'
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद से करेगा. दोनों टीमें पिछले वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट थे. इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा. उसने ऑएन मॉर्गन की कप्तानी में पिछली बार न्यूजीलैंड को बाउंड्री काउंट के आधार पर पछाड़कर पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बनने का गौरव हासिल किया था.
जेसन रॉय कैसे वर्ल्ड कप स्क्वॉड से हुए बाहर
ब्रूक को क्यों चुना गया
24 साल के ब्रूक को प्रोविजनल स्क्वॉड में नहीं रखने पर काफी हल्ला मचा था. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर और कोच मैथ्यू मॉट को सफाई देनी पड़ गई थी. लेकिन उन्हें बेन स्टोक्स के वनडे संन्यास खत्म कर वापस आने की वजह से नहीं चुना गया था. बाद में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उन्हें जगह दी गई. लेकिन कीवी टीम के खिलाफ वे कुछ खास नहीं कर सके. वे केवल 37 रन ही बना सके. इस दौरान दो बार उन्होंने ओपनिंग भी की. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते वे अब रिजर्व बल्लेबाज के तौर पर वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रहेंगे.
वर्ल्ड कप 2023 की इंग्लैंड स्क्वॉड
जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, डाविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वॉक्स.
ये भी पढ़ें
Asia Cup Final Wobble Seam: पाकिस्तानी बॉलर ने 13 साल पहले ईजाद की थी वो गेंद जिससे मोहम्मद सिराज ने ढाया कहर
IND vs SL : 15 साल पहले अजंता मेंडिस ने जिस तरह भारत को दिए थे गहरे घाव, ठीक वैसे ही सिराज ने श्रीलंका से लिया बदला