IND vs BAN : 80 रनों की पारी से शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी

 IND vs BAN : 80 रनों की पारी से शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी

Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मुकाबला जारीबांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने रचा इतिहासशाकिब ने खेली 80 रनों की पारी, जिससे बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए बनाए 265 रन

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़ा इतिहास रच डाला. शाकिब ने भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में खेले जाने वाले मैच में 85 गेंदों में 6 चौके और तीन चौके से 80 रनों की पारी खेल डाली. इसके साथ ही अब वह भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं.

 

शाकिब ने किया ये बड़ा कारनामा 


भारत के सामने कोलंबो के मैदान में बांग्लादेश की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 28 रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गिर चुके थे. इस तरह 6वें ओवर में क्रीज पर कदम रखने वाले शाकिब ने एक छोर संभाला और 34वें ओवर तक बल्लेबाजी जारी रखी. इस दौरान शाकिब ने जैसे ही 50 रनों का आंकड़ा पार किया. वह भारत के खिलाफ सबसे अधिक 9वीं बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए.

 

वनडे में भारत के खिलाफ बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी : -


शाकिब अल हसन - 9 (50s/100s - 9/0)
तमीम इक़बाल - 7 (50/100 - 7/0)
मुश्फिकुर रहीम - 4 (50s/100s - 3/1)

 

बांग्लादेश ने बनाए 265 रन 


हालांकि शाकिब फिफ्टी रनों की पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके और भारत के खिलाफ 85 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 80 रन पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. शाकिब के बाद तौहीद ह्र्दोय ने भी 81 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 54 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में नसुम अहमद ने 45 गेंदों में छह चौके और एक छक्के से 44 रन बनाए. जिससे बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 200 रनों के स्कोर को पार किया और 50 ओवरों के मैच में 8 किकेट पर 265 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लगातार तीसरे मैच से बाहर, वर्ल्ड कप 2023 से पहले बढ़ी चिंताएं, 5 महीने बाद की थी वापसी
 Tilak Varma debut: इलेक्ट्रीशियन के बेटे का 2 महीने में दूसरी बार डेब्‍यू, कौन है नींद में प्रैक्टिस पर जाने वाले तिलक वर्मा?