Shreyas Iyer Fitness: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से भी दूर रहे. वे पीठ में अकड़न से परेशान हैं और अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम प्रवक्ता ने भारत-बांग्लादेश मैच से ठीक पहले श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज में सुधार दिखा है लेकिन अभी वह पूरी तरह फिट नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया में पांच बदलाव हुए लेकिन अय्यर की वापसी नहीं हुई. उनके बजाए तिलक वर्मा ने वनडे डेब्यू किया तो सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को खेलने का मौका मिला.अय्यर ने 14 सितंबर को नेट प्रैक्टिस की थी. तब उम्मीदें जगी थीं कि वे बांग्लादेश के खिलाफ मैच से वापसी कर सकते हैं.
अय्यर ने पांच महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वापसी की थी. लेकिन अब वे लगातार तीन मैच बाहर बैठ चुके हैं. कहना मुश्किल है कि उन्हें फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मौका मिलेगा. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 में वे आधी-अधूरी तैयारी के साथ दाखिल होंगे. अगर वे एशिया कप 2023 फाइनल में नहीं खेलते हैं तब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज और दो वॉर्म अप मुकाबले ही वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए रहेंगे. अय्यर पीठ में अकड़न के चलते बाहर हुए थे. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच से ठीक पहले प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने इस बात की शिकायत की थी तब केएल राहुल को शामिल किया गया था.
सर्जरी के बाद वापस आए हैं अय्यर
अय्यर साल 2023 की शुरुआत से ही पीठ दर्द से परेशान थे. इसके चलते वे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में वनडे सीरीज से बाहर हुए फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पहले दो मैच नहीं खेल सके. आखिरी दो टेस्ट से उन्होंने वापसी की थी. लेकिन अहमदाबाद में आखिरी मैच में दोबारा उन्हें दिक्कत हुई. इसके बाद उन्हें मई में सर्जरी करानी पड़ी. सर्जरी से वापस आने के बाद अय्यर पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेले. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नौ गेंद में 14 रन बनाए तो नेपाल के खिलाफ बैटिंग नहीं आई.
वे वनडे टीम इंडिया में चौथे नंबर पर खेला करते थे लेकिन अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है. केएल राहुल और इशान किशन ने अलग-अलग भूमिकाओं में काबिलियत साबित की है और एक तरह से प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की कर ली. देखना होगा कि अय्यर की वापसी किस तरह होती है और प्लेइंग इलेवन में आने पर वे कहां पर बैटिंग करते हैं.
ये भी पढ़ें
Tilak Varma debut: इलेक्ट्रीशियन के बेटे का 2 महीने में दूसरी बार डेब्यू, कौन है नींद में प्रैक्टिस पर जाने वाले तिलक वर्मा?
Asia Cup: बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम धड़ाम से गिरी, एक हार से 3 जगह लगी 'चोट'!
एमएस धोनी ने युवा क्रिकेटर को दी लिफ्ट तो फैंस ने क्यों कहा-बाइक सर्विसिंग मांग रही है, Video viral