Asia Cup: बाबर आजम की पाकिस्‍तानी टीम धड़ाम से गिरी, एक हार से 3 जगह लगी 'चोट'!

Asia Cup: बाबर आजम की पाकिस्‍तानी टीम धड़ाम से गिरी, एक हार से 3 जगह लगी 'चोट'!

Story Highlights:

पाकिस्‍तान की टीम एशिया कप से बाहरश्रीलंका ने पाकिस्‍तान को किया बाहरपाकिस्‍तान ने नंबर वन का ताज भी गंवाया

श्रीलंका ने बाबर आजम की पाकिस्‍तानी टीम को एशिया कप 2023 से बाहर कर दिया. एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया से टकराने का सपना देख रही पाकिस्‍तानी टीम करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका की बाधा को ही पार नहीं कर पाई. पाकिस्‍तान ने 2 विकेट से मुकाबला गंवा दिया. इस हार के साथ ही वो इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई. इतना ही नहीं श्रीलंका के हाथों मुकाबला गंवाते ही बाबर आजम की टीम अर्श से फर्श पर पहुंच गई. उसे 3 जगह चोट लगी, जो वर्ल्‍ड कप में उसका नुकसान भी करवा सकती है.

दरअसल पाकिस्‍तान को श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत सिर्फ एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए ही नहीं चाहिए थी, बल्कि उसे अपना ताज बचाने के लिए भी जीत चाहिए थी. बाबर आजम की सेना टूर्नामेंट में दुनिया की नंबर एक वनडे टीम के रूप में उतरी थी, मगर श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर के मुकाबले में मिली हार से वो टॉप से सीधे तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई.

पाकिस्‍तान के तीन नुकसान

ये भी पढ़ें-

भारत-पाकिस्तान मैच पर 39 साल की पनौती! एशिया कप इतिहास में दोनों मुल्कों के बीच एक बार भी नहीं हुई खिताबी जंग

पाकिस्तान की फूटी किस्मत! पहले हुए एशिया कप से बाहर, अब स्टार पेसर मिस कर सकता है वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले

हरभजन सिंह ने PCB के पूर्व चीफ नजम सेठी पर बोला हमला, कहा- अब उठाओ सवाल, टीम इंडिया का...