हरभजन सिंह ने PCB के पूर्व चीफ नजम सेठी पर बोला हमला, कहा- अब उठाओ सवाल, टीम इंडिया का...

हरभजन सिंह ने PCB के पूर्व चीफ नजम सेठी पर बोला हमला, कहा- अब उठाओ सवाल, टीम इंडिया का...

Highlights:

पाकिस्तान एशिया कप 2023 से बाहर हो चुकी हैटीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी हैहरभजन सिंह ने अब पूर्व पीसीबी चीफ पर हमला बोला है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चीफ नजम सेठी ने कुछ दिन पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल पर हमला बोला था. नजम सेठी ने भारत- पाकिस्तान मुकाबले को किसी और मैदान पर शिफ्ट करने को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने नजम सेठी पर हमला बोला है. सेठी ने ये भी कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम से टक्कर लेने से डरती है. बता दें कि पाकिस्तान भले ही एशिया कप 2023 की मेजबानी कर रहा है लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका की धरती पर खेल रहा है.

 

वहीं श्रीलंका में लगातार हो रही बारिश के चलते कई सवाल भी उठे. इसी मुद्दे पर सेठी ने कहा था कि पाकिस्तान को भी अपने सभी मुकाबले अपनी धरती पर खेलने चाहिए. सेठी ने ट्विटर पर कहा था कि, बीसीसीआई और एसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोलंबो से भारत पाक मुकाबले को कहीं और शिफ्ट करने की बात कही थी. लेकिन कुछ समय के भीतर ही उन्होंने कोलंबो को फाइनल कर दिया. ये क्या चल रहा है. क्या वो हमसे डरते हैं.

 

भज्जी ने की बोलती बंद


ऐसे में अब जब टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है तो हरभजन सिंह ने सेठी पर निशाना साधा है. भज्जी ने कहा कि, नजम सेठी के लिए मेरे पास एक मैसेज है. उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से डरती है. उम्मीद है उन्होंने भारतीय टीम का ये परफॉर्मेंस देखा होगा कि किस तरह से उन्होंने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. मुझे लगता है कि उन्हें अपना जवाब मिल गया होगा और इसलिए अपने प्लेयर्स को अगले मैच के लिए तैयार रखना होगा.

 

भारत से मिली थी करारी हार


बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रन से मात दी थी और बाबर एंड कंपनी पर 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान केएल राहुल ने धांसू शतक जमाया था और टीम के स्कोर को 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन तक पहुंचाया था. इसके बाद कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी और पूरी टीम को 32 ओवरों में 128 रन पर ही ढेर कर दिया था. इसके बाद करो या मरो मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर उनके एशिया कप के सफर पर फुल स्टॉप लगा दिया.

 

ये भी पढ़ें:

धोनी और रणतुंगा के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं रोहित शर्मा, फाइनल जीता भारत तो इतिहास रच देगा कप्तान

पाकिस्तान की फूटी किस्मत! पहले हुए एशिया कप से बाहर, अब स्टार पेसर मिस कर सकता है वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले