धोनी और रणतुंगा के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं रोहित शर्मा, फाइनल जीता भारत तो इतिहास रच देगा कप्तान

धोनी और रणतुंगा के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं रोहित शर्मा, फाइनल जीता भारत तो इतिहास रच देगा कप्तान

Highlights:

रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रच सकते हैंअर्जुन रणतुंगा और धोनी की बराबरी कर सकते हैंरोहित ने अब तक एशिया कप में 8 मैच जीते हैं

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें एशिया कप 2023 के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में एक दूसरे भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो में होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका को मात देकर टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में अब फाइनल मुकाबला भारत और श्रींलका के बीच होगा. श्रीलंका ने गुरुवार को पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

 

रोहित रचेंगे इतिहास?


लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास एशिया कप के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. रोहित ने अब तक कप्तान के तौर पर एशिया कप के 9 मैचों में 8 में जीत हासिल कर ली है. ऐसे में वो लेजेंड्री कप्तान एमएस धोनी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.

 

बस एक कदम पीछे कप्तान

 

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रणतुंगा ने 13 मैचों में श्रीलंका की कमान संभाली है. इसमें उन्होंने 9 में टीम को जीत दिलाई है. वहीं धोनी ने भी 14 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 9 मैच जीते हैं. ऐसे में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 9 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और उन्होंने 8 मैचों पर कब्जा जमाया है. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित 10वें मैच में कप्तानी करेंगे, और अगर टीम इसमें जीत हासिल कर लेती है तो रोहित दोनों पूर्व कप्तानों की बराबरी कर लेंगे.

 

वहीं अगर रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में भारतीय टीम को चैंपियन बना देते हैं तो एशिया कप में इतिहास बना देंगे. रोहित एशिया कप कप्तान के तौर पर टीम को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान बन जाएंगे. बता दें कि रोहित की फॉर्म वापसी हो चुकी है और ये बल्लेबाज अब तक एशिया कप में तीन अर्धशतक ठोक चुका है.

 

इसके अलावा रोहित इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने एशिया कप इतिहास में 7 से ज्यादा मैचों में टीम की कमान संभाली है और अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. एशिया कप में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया सिर्फ एक मैच नहीं जीत पाई जो पाकिस्तान के खिलाफ था. 2 सितंबर का मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था.
 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान की फूटी किस्मत! पहले हुए एशिया कप से बाहर, अब स्टार पेसर मिस कर सकता है वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले

SL vs PAK: बाबर आजम ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया मैच में किस समय टीम ने की गलती