पाकिस्तान की फूटी किस्मत! पहले हुए एशिया कप से बाहर, अब स्टार पेसर मिस कर सकता है वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले

पाकिस्तान की फूटी किस्मत! पहले हुए एशिया कप से बाहर, अब स्टार पेसर मिस कर सकता है वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले

Highlights:

पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी हैभारत और श्रीलंका के बीच फाइनल खेला जाएगानसीम शाह को फिट होने में समय लग सकता है

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से बाहर हो चुकी है. टीम को भारत के खिलाफ फाइनल खेलने का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा था. लेकिन पाकिस्तानी फैंस के सपने को श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने चकनाचूर कर दिया. हालांकि इससे भी बड़ी टेंशन ने अब टीम को घेर लिया है और ये वर्ल्ड कप 2023 को लेकर है. पाकिस्तान के लिए ये एशिया कप बेहद खराब साबित हुआ. टीम को पहले भारत के खिलाफ करारी हार मिली और फिर श्रीलंका ने भी हरा दिया. वहीं टीम के दो टॉप क्लास गेंदबाज भी चोटिल हो गए. हारिस रऊफ और नसीम शाह को भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान ही चोट लगी थी जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में दोनों बाहर थे.

 

रऊफ की चोट उतनी बड़ी नहीं है और कहा जा रहा है कि वो तय समय के भीतर फिट हो जाएंगे. लेकिन असली चिंता नसीम शाह को लेकर है. कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि, युवा गेंदबाज को रिकवर होने में थोड़ा और समय लग सकता है.

 

नसीम ने की है कमाल की गेंदबाजी

 

युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और किसी भी बल्लेबाज को अटैक नहीं करने दिया था. नसीम ने डेथ ओवरों में भी शानदार खेल दिखाया था. लेकिन उनका दांया कंधा चोटिल हो चुका है और वो स्कैन के लिए दुबई रवाना हो चुके हैं. ऐसे में ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान जब बाबर से ये पूछा गया कि रऊफ और नसीम की गैरमौजूदगी में क्या उनके पास प्लान बी तैयार है?

 

बाबर के पास नहीं है प्लान बी


इसपर बाबर ने कहा कि, मैं अभी आपको अपना प्लान बी नहीं बताऊंगा. लेकिन हां रऊफ की चोट उतनी गंभीर नहीं है. उन्हें बस हलका सा खिंचाव महसूस हुआ है. ऐसे में वो वर्ल्ड कप तक रिकवर कर लेंगे. हां नसीम शाह जरूर शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं. मुझे पता नहीं उनकी रिकवरी कितनी तेज होगी लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान ही उनके फिट होने की उम्मीद है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN: टीम इंडिया का प्लेइंग 11 में एक्सपेरिमेंट करना सफल होगा या बारिश डालेगी खलल? जानें कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

SL vs PAK: बाबर आजम ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया मैच में किस समय टीम ने की गलती