SL vs AFG Asia Cup: अफगानिस्तान का दिल टूटा, एक गड़बड़ी से रनों की आतिशबाजी के बाद भी एशिया कप से बाहर, श्रीलंका सुपर-4 में पहुंचा

SL vs AFG Asia Cup: अफगानिस्तान का दिल टूटा, एक गड़बड़ी से रनों की आतिशबाजी के बाद भी एशिया कप से बाहर, श्रीलंका सुपर-4 में पहुंचा

Highlights:

श्रीलंका ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 291 रन बनाए.अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली.अफगानिस्तान को सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने के लिए 37.1 ओवर में जीत हासिल करनी थी.

Sri Lanka vs Afghanistan: श्रीलंका से रोमांचक मुकाबले में हारकर अफगानिस्तान एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से बाहर हो गया. 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम 37.4 गेंद में 289 रन पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान को ग्रुप बी में बांग्लादेश के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने के लिए लक्ष्य को 37.1 ओवर में हासिल करना था. अफगान टीम ने 37.1 ओवर में 289 रन बना लिए थे. फिर उसे एशिया कप के सुपर-4 राउंड में जाने के लिए चार गेंद में छह रन बनाने थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टीम निपट गई. उसकी ओर से मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 59 रन बनाए. इससे पहले श्रीलंका ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 291 रन बनाए. मेंडिस के अलावा ओपनर पथुम निसंका ने 41 रन की पारी खेली. अफगान टीम की ओर से गुलबदीन नईब सबसे कामयाब रहे जिन्होंने 60 रन देकर चार शिकार किए. उनके अलावा राशिद खान को दो और मुजीब उर रहमान को एक कामयाबी मिली.

 

अफगानिस्तान से रनों का पीछा करने के दौरान एक गड़बड़ी हो गई. टीम को 37.1 ओवर में जीत चाहिए थी. लेकिन इस दौरान 289 रन बनाने के बाद उनके पास चार गेंद थी जिनमें अगर छह रन बन जाते तो वह जीत जाते. लेकिन क्रीज पर मौजूद राशिद खान और फजलहक फारुकी को इस बारे में उनके टीम मैनेजमेंट में किसी ने नहीं बताया. नतीजा रहा कि फारुकी ने 38वें ओवर में जिस पहली गेंद का सामना किया वह फुलटॉस थी लेकिन उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की बजाए डॉट बॉल खेली. इस तरह अफगानिस्तान इतिहास रचने से चूक गया.
 

 

अफगानिस्तान ने कैसे किया रनों का पीछा


लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज (4) और इब्राहिम जादरान (7) को 27 के कुल स्कोर पर गंवा दिया. दोनों को कसुन रजीता ने वापस भेजा. नंबर तीन पर भेजे गए गुलबदीन ने तेजी से रन जुटाए और चार चौकों से 22 रन की पारी खेली. इससे आठवें ओवर में टीम को 50 रन पूरे हो गए. लेकिन मथिशा पथिराना की पेस ने नईब की पारी का अंत किया. अब कमान रहमत शाह और कप्तान शाहिदी के पास थी. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 71 रन की तेजतर्रार साझेदारी की जिससे 18वें ओवर में टीम 121 रन तक पहुंच गई. 40 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 45 रन बनाने के बाद शाह आउट हो गए. रजीता ने उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया.

 

 

नबी ने चौके-छक्कों से जमाया रंग


अनुभवी मोहम्मद नबी ने माहौल की नज़ाकत को भांपते हुए ताबड़तोड़ खेल दिखाया. उन्होंने आते ही बड़े शॉट्स लगाए और कप्तान के साथ मिलकर 80 रन की साझेदारी की. यह रन महज 47 गेंद के अंदर आए. इससे 27 ओवर से पहले ही टीम ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया. नबी ने महज 24 गेंद में अपना 16वां वनडे अर्धशतक लगाया. यह अफगान टीम की ओर से सबसे तेज वनडे अर्धशतक रहा. इससे अफगानिस्तान जीत के करीब पहुंच गया. लेकिन महीष तीक्षणा की स्पिन ने श्रीलंका को अहम विकेट दिलाया और नबी को वापस जाना पड़ा. उन्होंने 32 गेंद का सामना किया और छह चौके व पांच छक्के जड़े. उनके जाने के बाद भी रनों की गति धीमी नहीं हुई और करीम जनत ने 13 गेंद में एक चौके व दो छक्के लगाते हुए 22 रन कूट दिए. मगर वह और शाहिदी पांच गेंद के अंतराल में आउट हो गए जिससे अफगान टीम को धक्का लगा. शाहिदी 59 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए.

 

 

नजीबुल्लाह जादरान और राशिद खान ने इसके बाद लड़ाई जारी रखते हुए रन जुटाने पर ध्यान दिया. दोनों ने 49 रन जुटाए और टीम को लक्ष्य के दरवाजे के पास ले गए. जादरान ने 15 गेंद में एक चौके और दो छक्के जड़कर 23 रन की पारी खेली. उन्हें रजीता ने चलता किया. उनका विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान को नौ गेंद में 16 रन चाहिए थे. 37वें ओवर में राशिद खान ने तीन चौके लगाते हुए अफगानिस्तान को जीत के करीब पहुंचाया लेकिन 38वें ओवर की पहली गेंद पर मुजीब उर रहमान आउट हो गए. बाद में टीम के घुटने टूट गए और सभी खिलाड़ी निराशा में डूब गए. 

 

 

श्रीलंका की पारी में मेंडिस का धमाल


श्रीलंका को इस मैच में सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (41 रन) और दिमुथ करुणारत्ने (32 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 63 रन की साझेदारी हुई. लेकिन ही दोनों मध्यम गति के गेंदबाज गुलबदीन नईब (60 रन देकर चार विकेट) का शिकार हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेंडिस ने फिर छह चौके और तीन छक्कों से सजी पारी खेलकर श्रीलंका को 300 रन से बड़ा स्कोर बनाने की ओर अग्रसर किया. मेंडिस ने 84 गेंद की पारी के दौरान राशिद खान (63 रन देकर दो विकेट) की गेंदों के खिलाफ सहजता से बल्लेबाजी की और उनकी गुगली पर भी आसानी से रन जुटाए. 26वें ओवर में उन्होंने राशिद पर लेग साइड में लगातार तीन चौके जड़ दिए.

 

 

आखिरी ओवर्स में तीक्षणा-वेलालागे ने जोड़े रन


राशिद के बाद के स्पेल में भी मेंडिंस ने इस लेग स्पिनर की गुगली पर एक छक्का जड़ा. वह शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. राशिद खान ने गेंद लेकर सीधे नॉन स्ट्राइकर छोर के स्टंप गिराकर उन्हें रन आउट किया. मेंडिस ने चरिथ असालंका (36 रन) के साथ 102 रन की भागीदारी निभायी जिससे लग रहा था कि श्रीलंका 300 रन से ज्यादा का स्कोर बना लेगी. लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनरों ने धनंजय डिसिल्वा और कप्तान दासुन शनाका को छह गेंद के अंदर आउट कर रन गति धीमी कर दी. आखिरी ओवर्स में महीष तीक्षणा (28 रन) और दुनिथ वेलालागे (नाबाद 33 रन) के बीच आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी से श्रीलंकाई टीम 300 रन के करीब पहुंची.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup Schedule में नया ट्विस्ट, पल्लेकेले या हंबनटोटा नहीं श्रीलंका के इस शहर में होंगे सुपर-4 के मुकाबले
World Cup 2023 की 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में तीन बड़ी कमियां, फिर से हाथ से न निकल जाए आईसीसी ट्रॉफी!
World Cup 2023 की South Africa स्क्वॉड का ऐलान, बेबी एबी को नहीं मिला मौका, देखिए बवुमा की कप्तानी में कौन-कौन चुने गए