World Cup 2023 की 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में तीन बड़ी कमियां, फिर से हाथ से न निकल जाए आईसीसी ट्रॉफी!

World Cup 2023 की 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में तीन बड़ी कमियां, फिर से हाथ से न निकल जाए आईसीसी ट्रॉफी!

Story Highlights:

5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है जो 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.भारत की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड में सात बल्लेबाज, चार तेज गेंदबाज, तीन ऑलराउंडर और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान 5 सितंबर (मंगलवार) को हो गया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 15 खिलाड़ी चुन लिए गए. अब फैंस को 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी और 12 साल बाद 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे के खत्म होने का इंतजार है. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है जो 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप भारत में ही हो रहा है. वह पहली बार अकेले 50 ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को घर में खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई स्क्वॉड में तीन बड़ी कमियां हैं.

भारत की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड में सात बल्लेबाज, चार तेज गेंदबाज, तीन ऑलराउंडर और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर है. टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह ऐसे नाम हैं जो चोट से उबरकर वर्ल्ड कप में उतरेंगे. तिलक वर्मा (Tilak Varma), युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन (Sanju Samson) उन बड़े नामों में शामिल हैं जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. अब जान लीजिए टीम इंडिया में तीन कमियां कौनसी हैं.

ऑफ स्पिनर की कमी


भारतीय टीम में दो ऑलराउंडर समेत कुल तीन स्पिनर्स हैं. इनमें रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के नाम आते हैं. दिलचस्प बात है कि तीनों ही बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं. इनमें अकेले कुलदीप कलाई के स्पिनर हैं और वे चाइनामैन बॉलर हैं. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कोई ऑफ स्पिनर नहीं रखा है. इस भूमिका के लिए आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर जैसे नाम थे लेकिन ये दोनों लंबे समय से भारत की वनडे टीम से दूर हैं. इस वजह से इनका सेलेक्शन नहीं हो पाया. 2011 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता था तब हरभजन सिंह और अश्विन के रूप में दो ऑफ स्पिनर भारत के पास थे. भारत के स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में केवल रोहित शर्मा ही ऐसे हैं जो ऑफ स्पिन करा सकते हैं. लेकिन उन्हें बॉलिंग किए लंबा अरसा गुजर चुका है.

 

बाएं हाथ का पेसर नहीं


टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के रूप में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज चुने हैं. इनके अलावा हार्दिक पंड्या पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में हैं. ये चारों ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. इसका मतलब है कि पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम इंडिया के पास कोई बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है. भारत के लिए यह चिंता का मसला होता है. लगभग सभी बड़ी टीमों के पास कम से कम एक बाएं हाथ का पेसर है. इस तरह का गेंदबाज होने से दाएं हाथ के बल्लेबाजों को दिक्कत होती है क्योंकि लेफ्ट आर्म पेसर एक कोण से गेंद फेंकते हैं. साथ ही वे जब गेंद को अंदर की तरफ लाते हैं तो बल्लेबाजों के आउट होने की संभावनाएं बढ़ जाती है. 

 

अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के पेस विकल्प हो सकते थे लेकिन वे शुरू से ही भारत के वर्ल्ड कप प्लान में नहीं थे. 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को देखेंगे तो तब जहीर खान और आशीष नेहरा के रूप में दो लेफ्ट आर्म पेसर भारत के पास थे. 

 

ये भी पढ़ें

Quinton de Kock का वनडे से संन्यास, वर्ल्ड कप के बाद लेगा विदा, भारत के खिलाफ लगातार 3 शतक ठोक बना था हीरो
World Cup 2023 की Indian Team के ऐलान के बाद Rohit Sharma और Ajit Agarkar प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले, किस तरह दिए सवालों के जवाब

Asia Cup Schedule में नया ट्विस्ट, पल्लेकेले या हंबनटोटा नहीं श्रीलंका के इस शहर में होंगे सुपर-4 के मुकाबले