Sri Lanka Squad Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. दासुन शनाका (Dasun Shanaka)की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है. कई अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने से श्रीलंकाई टीम के ऐलान में देरी हुई. टीम के चार अहम खिलाड़ी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए. इनमें लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा, तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका, दुष्मंता चमीरा और लाहिरु कुमारा बाहर हो गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजापक्षा भी एशिया कप की श्रीलंकन टीम का हिस्सा नहीं हैं. एशिया कप का आगाज 30 सितंबर को पाकिस्तान नेपाल मैच के साथ होगा. इस बार चार मैचों को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेले जाएंगे. श्रीलंका एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है.
श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हसारंगा, चमीरा, मदुशंका और कुमारा चोटों की वजह से टीम से बाहर हैं. बिनुरा फर्नान्डो और प्रमोद मदुशन के नाम बाहर हुए तेज गेंदबाजों की जगह भरने के लिए लाए गए हैं. कुसल परेरा अभी फ्लू से ठीक हो रहे हैं. जैसे ही वे पूरी तरह उबरेंगे वैसे ही टीम का हिस्सा बन जाएंगे. एशिया कप में श्रीलंका का पहला मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश के साथ कैंडी में है. फिर दूसरा मैच 5 सितंबर को अफगानिस्तान से लाहौर में होना है. श्रीलंका एशिया कप के ग्रुप बी का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें