SL vs BAN : बांग्लादेशी पारी में हुआ ड्रामा, एक ही छोर पर आ गए दोनों बल्लेबाज, फिर दिखा गजब नजारा, Video

 SL vs BAN : बांग्लादेशी पारी में हुआ ड्रामा, एक ही छोर पर आ गए दोनों बल्लेबाज, फिर दिखा गजब नजारा, Video

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कैंडी में खेला गया. इसमें बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी. इसी दौरान उनके दो बल्लेबाजों के बीच गजब का ड्रामा देखने को मिला. इसके तहत दोनों बल्लेबाज क्रीज के एक ही छोर पर आ गए. फिर एक बल्लेबाज को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है.

 

127 रन पर गिरे 5 विकेट 


दरअसल, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 127 रन के स्कोर तक बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. हालांकि एक छोर पर नजमुल हुसैन शान्तो ने अपने बल्ले से रन बनाने जारी रखा था. तभी पारी के 37वें ओवर में गजब का ड्रामा देखने को मिला.

 

37वें ओवर में हुआ ड्रामा 


श्रीलंका के लिए पारी का 37वां ओवर लेकर कसुन रजिथा आए. कसुन की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन ने स्क्वैर लेग की तरफ शॉट खेला. जिस पर रन चुराने के लिए नजमुल भाग पड़े, लेकिन मेहदी हसन उन्हें देख ही नहीं सके. दूसरी तरफ धनंजय ने गेंद पकड़कर कसुन को थ्रो दिया. कसुन ने गेंद पकड़ी और आसानी से आउट किया. जब दोनों बल्लेबाज एक ही क्रीज पर आ गए थे. उस समय मेहदी हसन ने खुद के विकेट का बलिदान नजमुल के लिए दिया. जिससे मेहदी हसन 11 गेंदों में 5 रन बनाकर रन आउट हो गए. जबकि नजमुल सेट होकर खेल रहे थे. इसलिए उन्होंने अपना विकेट बचाया. इसी घटना का वीडियो सब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

164 पर सिमटा बांग्लादेश 


वहीं मैच की बात करें तो श्रीलंका की कसी गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके. उनकी टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. जबकि नजमुल ने 122 गेंद में 7 चौके से 89 रन बनाए. उनके अलावा तौहीद हृदयोय ने 20 रनों का योगदान दिया. जिससे बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवरों में 164 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक मथीशा पथिराना ने चार विकेट तो दो विकेट महीश तीक्षणा ने चटकाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के नए Media Rights से मालामाल BCCI, 5966.4 करोड़ का करार, जानें एक मैच की कितनी होगी कीमत

Asia Cup 2023: डेब्यू मैच में ही बांग्लादेशी बल्लेबाज के नाम दर्ज हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बना चौथा ओपनर