टीम इंडिया (BCCI Team India Media Rights) के घरेलू मैदानों पर अगले पांच साल तक होने वाले मैचों के मीडिया राइट्स का करार सामने आ गया है. बीसीसीआई के मीडिया राइट्स को पाने की रेस में स्टार स्पोर्ट्स और सोनी नेटवर्क को पछाड़ वायकॉम 18 (Viacom 18 Media Rights) ने बाजी मारी. अब वायकॉम 18 और बीसीसीआई के बीच अगले पांच साल तक के लिए 5966.40 करोड़ का करार हुआ. जो पिछले 2018 में हुए पांच साल के करार की रकम 6138.10 से तो कम है. लेकिन प्रति मैच की कीमत में बीसीसीआई को इजाफा हुआ है.
एक मैच के मिलेंगे करीब 67 करोड़
बीसीसीआई के मीडिया राइट्स की बात करें तो अगले पांच सालों के लिए वायकॉम 18 ने 5966.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. टेलीवजन के राइट्स जिसका बेस प्राइस 20 करोड़ रुपये था. इसे वायकॉम 18 ने 5 सालों के लिए 2862 करोड़ रुपये की रकम से खरीदा है. जबकि डिजिटल राइट्स, जिसका बेस प्राइस 25 करोड़ के आस-पास था. इसे वायकॉम 18 ने जियो एप में 5 साल के लिए के लिए 3101 करोड़ रुपये के साथ खरीदा है. जिससे बीसीसीआई की प्रति मैच रकम में इजाफा हुआ है. बीसीसीआई को अब नए मीडिया राइट्स के अनुसार प्रति मैच 12.92% के इजाफे के साथ 60 करोड़ के बजाए 67.75 करोड़ की रकम मिलेगी.
1995 से अभी तक इन कंपनियों के पास रहे हैं बीसीसीआई मीडिया राइट्स :-
1995-1999- ईएसपीएन ने तकरीबन 88 करोड़ रुपये दिए थे.
1999-2004- दूरदर्शन ने 240 करोड़ रुपये दिए थे.
2006-2009- निम्बस स्पोर्ट्स ने 2400 करोड़ रुपये दिए
2009-2012- निम्बस स्पोर्ट्स ने 2000 करोड़ रुपये दिए
2012-2018- स्टार इंडिया ने 3851 करोड़ रुपये दिए
2018-2023- स्टार इंडिया ने 6130.10 करोड़ रुपये दिए
ये भी पढ़ें :-