IND vs PAK : विराट कोहली और राहुल के शतकों के बाद कुलदीप के 'पंजे' में फंसा पाकिस्तान, 228 रन से टीम इंडिया ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

IND vs PAK : विराट कोहली और राहुल के शतकों के बाद कुलदीप के 'पंजे' में फंसा पाकिस्तान, 228 रन से टीम इंडिया ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरायाभारत ने पाकिस्तान पर अभी तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर डालीकोहली और राहुल के शतक के बाद कुलदीप ने चटकाए 5 विकेट

विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के धमाकेदार शतकों के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की फिरकी में पाकिस्तान फंस गया. जिससे भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में 228 रनों से रौंद डाला. भारत ने विराट कोहली के 122 रन नाबाद और केएल राहुल के 111 रन नाबाद वाली शतकीय पारियों से पहले खेलते हुए दो विकेट पर 356 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. जिससे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच डाला. भारत के लिए पाकिस्तान को समेटने में कुलदीप का अहम योगदान रहा. उन्होंने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. पाकिस्तान के लिए चोटिल रहने वाले हारिस रऊफ और नसीम शाह बैटिंग करने नहीं आए. यही कारण है कि 8 विकेट के बाद पाकिस्तान ने हथियार डाल दिए. 

 

पाकिस्तान की खराब शुरुआत 


357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते चले गए. इसकी शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की, जिन्होंने 14 महीने के समय के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए सबसे पहले इमाम उल हक़ को चलता किया. इमाम 18 गेंदों में एक चौके से 9 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सस्ते में हार्दिक पंड्या ने क्लीन बोल्ड कर डाला. बाबर आजम भी 24 गेंदों में दो चौके से 10 रन बनाकर चलते बने. जिससे पाकिस्तान के 43 रन पर दो विकेट गिर चुके थे और इसके बाद बारिश ने खलल डाला. जिससे थोड़ी देर तक मैच रुका रहा और जब शुरू हुआ तो ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई.

 

कुलदीप का कहर 


बारिश के बाद भी पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. बाबर के बाद रिजवान (दो रन) को शार्दुल ठाकुर ने चलता किया. जबकि सलामी बल्लेबाज फखर जमां कुलदीप यादव की गेंद को हवा में उड़ाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. फखर 50 गेंदों में दो चौके से 27 रन ही बना सके. इसके बाद अगा सलमान पारी के 21वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्वीप खेलने के चक्कर में इंजर्ड हो गए और उनकी आंख के नीचे से खून निकल आया. हालांकि सलमान मैदान छोड़कर नहीं गए. लेकिन कुलदीप ने पारी के 24वें ओवर में सलमान को पवेलियन जाने पर मजबूर कर डाला. सलमान 32 गेंदों में दो चौके से 23 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह 96 रन के स्कोर तक पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी.

 

 

कुलदीप के पंजे में फंसा पाकिस्तान 


100 रन के अंदर पाकिस्तान के 5 विकेट लेने के बाद भी कुलदीप यादव की फिरकी का कहर जारी रहा और उन्होंने शादाब खान (6 रन) और फहीम अशरफ (4 रन) का विकेट चटकाते हुए 5 विकेट पूरे कर डाले. इस तरह पाकिस्तान को जैसे ही 32 ओवर तक 128 रन में 8वां झटका लगा. उनके खिलाड़ी टीम इंडिया से हाथ मिलाने लगे और मैच को समाप्त कर दिया गया. क्योंकि हारिस रऊफ इंजर्ड होने के चलते बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे और नसीम शाह भी चोटिल होने के चलते बल्लेबाजी नहीं करने आए. जिससे भारत ने 228 रनों से सबसे बड़ी जीत दर्ज कर डाली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जिससे वह भारत-पकिस्तान मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारत के 5वें गेंदबाज बन गए हैं. 

 

10 सितंबर को शुरू हुआ था मैच 

 

10 सितंबर को शुरू होने वाले मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मगर इसके बाद उनके पक्ष में कुछ भी नहीं गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर शुरुआत में पाकिस्तानी गेंदबाजों को खदेड़ा और दोनों के बीच 121 रनों की ओपनिंग में साझेदारी हुई. हालांकि इसके तुरंत बाद ही दो रन के भीतर रोहित और गिल चलते बने. रोहित ने 49 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के से 56 रन बनाए. जबकि गिल 52 गेंदों में 10 चौके से 58 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला और 24.1 ओवर के खेल के बाद बारिश आ गई. तब तक टीम इंडिया ने 147 रन दो विकेट के नुकसान पर बना डाले थे. इसके बाद मैच को रिजर्व डे में शिफ्ट कर दिया गया.

 

 

रिजर्व डे में राहुल और कोहली बरसे 


कोलंबो में 10 सितंबर को बारिश के बाद रिजर्व डे वाले दिन फिर कोहली और राहुल बरसे. कोहली और राहुल ने भारत के लिए मैच को आगे बढाया और विकेट बचाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को खदेड़ कर रख डाला. कोहली-राहुल ने धीरे-धीरे टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया और बाद में गियर बदलकर पाकिस्तानी गेंदबाजी को तहस-नहस कर डाला.

 

कोहली और राहुल दोनों ने मिलकर बारी-बारी से शादाब खान पर हमला बोला. इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को भी मौका नहीं दिया. पहले राहुल ने 60 गेंदों में 50 रन पूरे किए. जबकि इसके बाद 55 गेंदों में कोहली ने फिफ्टी पूरी कर डाली थी. इसके बाद दोनों बल्लेबाजी ने गियर बदला और रनों की बारिश तेजी से कर डाली.

 

कोहली ने लगाया रिकॉर्ड शतक 


173 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए राहुल ने सबसे पहले 100 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के से 100 रन बनाकर अपने वनडे क्रिकेट करियर का छठा शतक पूरा किया. जबकि इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 84 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से अपने वनडे क्रिकेट करियर का 47वां जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 77वां शतक पूरा कर डाला. इसके साथ ही कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन के मुकाम को पार करने वाले बल्लेबाज भी बने.

 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज :- 


267 पारी - विराट कोहली
321 पारी - सचिन तेंदुलकर
341 पारी - रिकी पोंटिंग
363 पारी - कुमार संगाकारा
416 पारी - सनथ जयसूर्या

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 77वां शतक जड़ने के लिए खेली गई पारियां :-  


561 पारी - विराट कोहली 
593 पारी - सचिन तेंदुलकर

 

एशिया कप की रिकॉर्ड साझेदारी

 

इस तरह कोहली ने जहां शतक से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं वर्ल्ड कप 2023 के लिए केएल राहुल ने बल्ले से मजबूत दावा ठोक डाला. इन दोनों के बीच एशिया कप 2023 के इतिहास की सबसे अधिक 233 रनों की साझेदारी भी वनडे क्रिकेट में हुई. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में दो विकेट पर ही 356 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए एक-एक विकेट शाहीन अफरीदी और शादाब खान ही ले सके. भारत के लिए कोहली ने जहां 94 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 122 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं कोहली के साथ-साथ केएल राहुल भी अंत तक नाबाद रहते हुए 106 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के से 111 रनों की पारी खेल गए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

मैच फिक्सिंग करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर को 12 साल की सजा, इस्लाम विरोधी नेता को मारने के लिए भड़काने का है मामला

Haris Rauf Injury: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग