Virat Kohli : 'अब वो भी फेक न्यूज छापने लगा', विराट कोहली ने फॉर्महाउस में 'क्रिकेट पिच' बनाने की खबरों पर क्यों कहा ऐसा?

 Virat Kohli :  'अब वो भी फेक न्यूज छापने लगा', विराट कोहली ने फॉर्महाउस में 'क्रिकेट पिच' बनाने की खबरों पर क्यों कहा ऐसा?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli-Anushka Sharma New Farmhouse) ने अपने नए फॉर्महाउस का दौरा किया. मुंबई के अलीबाग में आठ एकड़ की जमीन को देखने कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ गए. उनके इस फॉर्महाउस को लेकर मीडिया में रिपोर्ट सामने आई कि कोहली यहां पर एक क्रिकेट की पिच बनवाना चाहते हैं. जिस पर कोहली ने इन्स्टाग्राम पर जानकारी देते हुए इन सभी खबरों को फेक न्यूज़ करार दे डाला है.

कितने करोड़ में खरीदी जमीन ?


अलीबाग में स्थित जिराड गांव के पास कोहली ने 19 करोड़ 34 लाख रुपये की आठ एकड़ जमीन खरीदी है. इसका दौरा करने के लिए कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ गए. तभी खबर सामने आई कि कोहली यहां पर अपने लिए एक क्रिकेट की पिच भी बनवाना चाहते हैं. इसका जवाब देते हुए कोहली ने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि बचपन से जो अखबार पढ़ा है, वो भी अब फेक न्यूज छापने लगा.

इन्स्टाग्राम से कमाई पर दी थी सफाई 


वहीं हाल ही में विराट कोहली से जुड़ी एक और खबर सामने आई थी कि वह एक इन्स्टाग्राम स्टोरी पर करीब 11 करोड़ की कमाई करते हैं. जिसके बाद कोहली ने इन मीडिया रिपोर्ट्स का भी खंडन किया और कहा था कि सोशल मीडिया से कमाई की जो खबरें चल रही हैं. वह सब सच नहीं है. मैंने जो कुछ भी अर्जित किया है. वह सब फैंस का प्यार है. लेकन ऐसी चीजें फैलाना गलत है.  

एशिया कप 2023 में नजर आएंगे कोहली 


विराट कोहली की बात करें तो वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 76वां शतक जमाया था. इसके बाद वनडे सीरीज में कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद कोहली एशिया कप 2023 से पहले इन दिनों अपने परिवार संग समय व्यतीत कर रहे हैं. टीम इंडिया अब जल्द ही 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के मैच खेलने के लिए श्रीलंका के लिए रवाना होगी. जहां पर दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेला जाना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 टिकटों की बुकिंग 7 फेज में क्यों हो रही? किस डर से ICC-BCCI ने लिया ऐसा फैसला

Indian Team Asia Cup: टीम इंडिया के ऐलान में इस वजह से हो रही है देरी, यहां फंसा है पेंच, इस तारीख को होगी घोषणा!